जयपुर दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, DG और DIG पुलिस कॉन्फ्रेंस में शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन राजस्थान दौरे पर हैं। पीएम इस दौरान राजधानी जयपुर में होने वाली डीआईजी और डीजी पुलिस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। वे शुक्रवार की रात जयपुर पहुंच चुके हैं। बता दें देश में हर साल डीजीपी-आईजीपी कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाती है। इस बार 58वीं कॉन्फ्रेंस की मेजबानी राजस्थान कर रहा है। राजस्थान की भजनलाल सरकार बनने के बाद प्रदेश में यह पहला बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। 7 जनवरी तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस के अगले दो दिन DG-IG कॉन्फ्रेंस में पीएम भी शामिल होंगे। 7 जनवरी की शाम 4:30 बजे वे दिल्ली के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे।
बेपटरी हुए जोधपुर-भोपाल पैसेंजर के दो डिब्बे,बचाव कार्य जारी
जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे राजस्थान के कोटा जंक्शन के पास शुक्रवार देर शाम पटरी से उतर गए। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब पटरियों की मरम्मत का काम तेजी से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कोटा जंक्शन के पास म जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। जिसकी सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था। पटरियों की मरम्मत का काम शनिवार सुबह भी चल रहा है।
अमित शाह पर टिप्पणी मामला, राहुल गांधी की सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में पेशी आज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी के मामले में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आज उत्तर प्रदेश की एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी है। कोर्ट ने कांग्रेस नेता को आज शनिवार 6 जनवरी को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। बता दें बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ 2018 में केस दर्ज कराया था।
सिंगापुर में कोरोना के मामलों में वृद्धि
सिंगापुर में इस समय कोविड-19 संक्रमण अपने चरम पर है। कुछ अस्पतालों में सामान्य से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सकों का मानना है कि देश में आने वाले कुछ महीनों में संक्रमण के मामलों में संभावित वृद्धि हो सकती है। जिसपर नजर बनाए हुए हैं। बता दें चिकित्सकों का कहना है कि दिसंबर के अंत में संक्रमण के मामलों में स्थिरता देखी थी, लगभग 20 प्रतिशत की कमी दर्ज की थी। लेकिन अब फिर मामले बढ़ने लगे हैं।
MP : राजधानी भोपाल में कोरोना का प्रकोप जारी
- भोपाल में तीसरे दिन भी मिले कोरोना संक्रमित
- 33 कोरोना टेस्ट में मिले 5 नए संक्रमित
- मरीजों में नही है कोरोना के गंभीर लक्षण
- 5 मरीजों को लगे कोरोना वैक्सिसिन के दोनों डोज
- 5 संक्रमित मरीजों का घर पर चल रहा इलाज
- 16 मरीज स्वस्थ, 7 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
भोपाल : मध्यप्रदेश में ठंड का कहर जारी
- 42 से अधिक जिलों में छाया रहा कोहरा
- भोपाल में विजिबिल्टी 50 मीटर के आसपास दर्ज
- अगले 2 से 3 दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम
- प्रदेश के कुछ हिस्सों में हो सकती है हल्की बारिश
- मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश और कोहरा
- तेज ठंड के साथ लगातार बारिश जारी
- 6 जनवरी तक बारिश की थी चेतावनी जारी
- आगामी दिनों में ठिठुरन बढ़ने की संभावना
- बारिश से कई किसानों को फायदा तो कहीं नुकसान
रायपुर: छत्तीसगढ़ में अगले दो दिन बारिश के आसार
- बारिश के साथ प्रदेश में ठंड का कहर भी जारी
- मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना
- प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना
- हरियाणा के पास बने चक्रवात से बदला मौसम
- राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज
- जशपुर में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री दर्ज
- उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे छाए रहेंगे बादल