ब्रेकिंग ​न्यूज अपडेट: गाजियाबाद में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, सोनिया गांधी जयपुर में करेंगी रैली,सोनिया की रैली से पहले कांग्रेस पर बरसे मेघवाल

breaking-plat

गाजियाबाद में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, सोनिया गांधी जयपुर में करेंगी रैली

लोकसभा चुनाव का प्रचार अब तेज हो रहा है। प्रचार के मद्देनजर देश में सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। सियासी दलों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते नजर आ रहे हैं। इस बीच आज शनिवार 6 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के गाजियाबाद में रोड शो करने वाले हैं तो वहीं कांग्रेस के प्रचार को धार देने के लिए सोनिया गांधी भी जयपुर में रैली करेंगी।

रोड शो में पीएम दिखाएंगे दम

लोकसभा चुनाव के प्रचार में सभी दल अपना दमखम दिखा रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनावी सभाओं में जुटकर बीजेपी और एनडीए के पक्ष में माहौल बनाते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज यूपी के सहारनपुर के साथ राजस्थान के अजमेर में रैली करेंगे। इसके बाद वे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक रोड शो भी करेने वाले हैं। पीएम शाम 5 बजे गाजियाबाद पहुंचेंगे।

सोनिया की रैली में निशाने पर होगा ‘मोदी परिवार’

राजस्थान में आज कांग्रेस के आला नेता सड़क पर नजर आएंगे। गुलाबी शहर जयपुर और दक्षिण के हैदराबाद में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी रैली करने जा रही है। उनके साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी रैली शामिल होंगे।

सोनिया की रैली से पहले कांग्रेस पर बरसे मेघवाल कहा- कांग्रेस को लोकसभा में 54 सीटें भी नहीं मिलने वाली

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कांग्रेस पर जमकर बरसे और कहा कि जनता भी यह जानती है कि उन्हें यानी कांग्रेस को इस बार लोकसभा की 54 सीटें भी नहीं मिलेंगी। जयपुर में उन्होंने कांग्रेस और सोनिया गांधी की रैली से पहली निशाना साधते हुए कहा इस रैली का राजस्थान की जनता पर कोई असर नहीं होगा क्योंकि कांग्रेस सत्ता में नहीं आ रही है। यह जनता भी अच्छी तरह से जानती है कि कांग्रेस को लोकसभा में 54 सीटें भी नहीं मिलेंगी।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का एमपी दौरा

7 अप्रैल को मप्र के जबलपुर में मोदी की रैली….सीएम यादव ने लिया तैयारियों का जायजा…रैली के मार्ग का पैदल किया अवलोकन

भाजपा आज मनाएगी स्थापना दिवस

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का बयान…कहा अगर आतंकवादी भारत में शांति भंग करने या आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करेगा हैं…तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा

दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई आज…एक दिन पहले तिहाड़ से लिखी चिट्ठी सामने आई थी… इसमें कहा- जल्द ही बाहर मिलेंगे

पीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज…कहा कांग्रेस ने राम-मंदिर पर नेताओं के मुंह पर ताला लगवाया’… दस साल में जो हुआ वो स्टार्टर है…खाने की पूरी थाली बाकी…

Exit mobile version