मोदी कैबिनेट को राष्ट्रपति मुर्मू देंगी फेयरवेल डिनर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देंगी मोदी कैबिनेट को विदाई रात्रिभोज, आज बुधवार 5 जून को रात 8 बजे राष्ट्रपति भवन में हो मौजूदा मंत्रिपरिषद का विदाई रात्रिभोज। वहीं देश में बनने वाली नई सरकार के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के चलते राष्ट्रपति भवन को 9 जून तक आम लोगों के लिए बंद किया गया है।
काउंटिंग के बाद अब मीटिंग की बारी,केन्द्रीय कैबिनेट की आखरी बैठक
लोकसभा चुनाव के अंतिम परिणाम भी सामने आ चुके हैं। सत्तारुढ एनडीए को 292 सीट तो इंडिया गठबंधन ने 234 सीटों पर कब्जा किया है। वहीं अन्य दलों के हिससे में 17 सीट मिली है। बीजेपी और कांग्रेस की अगर बात करें तो भारतीय जनता पार्टी 240 पर सिमट गई और कांग्रेस ने पिछले प्रदर्शन में सुधार करते हुए 99 सीट हासिल की। फाइनल नतीजों के बाद अब दिल्ली में बैठकों का दौर शुरु हो गया है। आज बुधवार 5 जून को दिल्ली में सियासी बैठकों का दौर चलेगा। आज मोदी सरकार की आखिरी कैबिनेट बैठक होने वाली है। वहीं शाम को एनडीए की भी बैठक होगी। जिसमें बीजेपी के साथ एनडीए के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे। इसमें अब सरकार को स्वरुप देने के लिए आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दिल्ली आ रहे हैं। इसके अतिरिक्त टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू भी बैठक में शामिल हो सकते हैं।
शेयर बाजार में आया सुधार, Sensex 672.84 अंक और Nifty 170.20 अंक चढ़कर खुला
मंगलवार को सामने आए लोकसभा इलेक्शन के नतीजों के दूसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जिसने करीब 6 हजार अंकों से अधिक का गोता लगाया था। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी करीब 1900 के अंक तक जा फिसला था वैसे जब बाजार बंद होने का समय आया तो करीब 2000 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। लेकिन आज बूुधवार को बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने अपना अपना कारोबार हरे निशान पर कारोबार शुरू किया। मार्केट ओपन होने पर Sensex 672.84 अंक या 0.93 फीसदी की उछाल के साथ 72,751 के स्तर पर खुला। उधर Nifty भी करीब 170.20 अंक चढ़कर खुला।
- JDU और TDP आज दिल्ली में सौंपेंगे BJP को समर्थन पत्र। इसके बाद NDA फिर से पेश करेगा अगली सरकार का दावा
- फिर मिला फ्लाइट में बम का ईमेल, दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा फ्लाइट AC43 को बम की धमकी वाला मिला ईमेल
- लोकसभा चुनाव की खुमारी खत्म अब क्रिकेट की बारी….आज होगा टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच। आयरलैंड की टीम से होगी टीम इंडिया की टक्कर।
- वेस्टर्न रेलवे करेगा बांद्रा टर्मिनस और दिल्ली के बीच नई समर स्पेशल ट्रेन शुरू
मध्यप्रदेश में आज से शुरू होगा ‘नमामि गंगे’ अभियान
- CM डॉ.मोहन प्रदेशभर में शुरुआत करेंगे अभियान
- बेतवा नदी के झिरी बहेड़ा पहुंचकर करेंगे शुरुआत
- सुबह 10 बजे रायसेन जिले उद्गम स्थल पहुंचेंगे
- झिरी बहेड़ा में पूजन अर्चन कर शुरु करेंगे अभियान