NHI ने बढ़ाई महंगाई..! हाईवे पर टोल में 5 फीसदी की वृद्धि
लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले लोगों को झटका लगा है। एनएचआई ने नेशनल हाईवे पर औसतन पांच फीसदी तक टोल टैक्स बढ़ा दिया है। इसके असर से महंगाई बढ़ने वाली है क्योंकि ट्रकों का भाड़ा बढ़ेगा। ट्रासंपोटर्स एक-दो दिन में बैठक करने वाले हैं। जिसमें भाड़ा वृद्धि पर निर्णय होगा।
बता दें अब हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को आज सोमवार 3 मई से ही बढ़ा हुआ भुगतान देना होगा। कहा जा रहा है कि अप्रैल में यह वार्षिक वृद्धि होने वाली थी लेकिन आम चुनावों के चलते इसको रोक दिया गया था। अब आज से ही वाहन चालकों को नेशनल हाईवे पर सभी टोल प्लाजा पर 5 फीसदी ज्यादा टोल टैक्स देना होगा।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में भीषण सड़क हादसा,ट्रॉली पलटने से 13 बारातियों की मौत
- हादसे में 13 लोगों की मौत
- 30 से ज्यादा लोग हुए घायल
- पीपलोदी के पास पलटी ट्रैक्टर ट्राली
- राजस्थान के झालावाड़ से आ रही थी बारात
- CM मोहन यादव ने जताया दुख
- पूर्व सीएम ने भी जताया दुख
- दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर जताया दुख
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पिपलोधीजाद क्षेत्र में रविवार की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौत हो गई, वहीं 15 अन्य घायल हो गए। हादसे के समय जहां ट्रैक्टर ट्रॉली में 70 बाराती बैठे थे वहीं चालक भी नशे में था। जिसके चलते वह वाहन पर नियंत्रण नहीं कर सका और यह हादसा हो गया। मृतकों में चार बच्चे भी शामिल है। राजगढ़ कलेक्टर ने बताया घायलों में से 13 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने पर भोपाल रेफर किया गया है। इन दोनों के सिर और छाती पर चोट लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे का शिकार लोग राजस्थान से आई एक बारात में शामिल थे।
वहीं इस हादसे पर राष्ट्रपति ने ट्वीट कर दुख जताया है। वहीं मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 13 लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। साथ ही कहा कि मध्यप्रदेश सरकार राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं।
- शेयर बाजार में सोमवार 3 जून को जबरदस्त बढ़त देखी गई। बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी, 2000 अंकों की उछाल, शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल से निवेशकों में उत्साह है।
- अमरावती के विधायक रवि राणा का दावा नरेन्द्र मोदी के पीएम पद की शपथ लेने के 15 दिन बाद NDA में शामिल हो जाएंगे उद्धव ठाकरे
- ओडिशा में जान लेवा साबित हो रही गर्मी। हीट स्ट्रोक से राज्य में अब तक करीब 141 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 72 घंटे में लू के 99 केस सामने आए हैं।
- राजस्थान के बाड़मेर में एक महिला ने अपने चार बच्चों को मारकर पानी की टंकी में की आत्महत्या की कोशिश
- पाकिस्तानी सेना में हेलेन मैरी रॉबर्ट्स पहली अल्पसंख्यक महिला ब्रिगेडियर बनीं हैं
- मेक्सिको में आम चुनाव से पहले हिंसा, स्थानीय पार्टी के उम्मीदवार को गोली मारी
- दिल्ली सरकार की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी पड़ोसी राज्यों से अतिरिक्त पानी सप्लाई मामले की सुनवाई