ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: मिशन 370 का आगाज, पूर्व से पश्चिम तक चुनावी शंखनाद करेंगे पीएम,रामलीला मैदान पर I.N.D.I.A गठबंधन की महारैली

breaking-plat

यूपी में पीएम मोदी करेंगे चुनावी शंखनाद, मिशन 370 का आगाज

प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा चुनाव को देखते हुए आज रविवार 31 मार्च को चुनावी शंखनाद की शुरुआत करने वाले हैं। पीएम मोदी के जरिए बीजेपी लोकसभा की 80 सीटों वाले यूपी में मिशन-370 शुरू करने जा रही है। मिशन के तहत हर बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास होंगे। अभियान को पीएम मोदी आज रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू करने जा रहे हैं।

दिल्ली के रामलीला मैदान पर I.N.D.I.A गठबंधन का महाजुटान

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और चुनावी चंदे के साथ ED की कार्रवाई के खिलाफ आज रविवार 31 मार्च को विपक्ष ने घमासान का ऐलान किया है। रविवार की रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी, पंजाब के सीएम भगवंत मान, सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित भारत के शीर्ष नेताआज रविवार को रामलीला मैदान की रैली में शामिल होंगे। इसे लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन और उसकी एकजुटता के रूप में देखा जा रहा है।

अपना दल (कमेरावादी) और AIMIM का चुनावी गठबंधन

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना दल (कमेरावादी) की पल्लवी पटेल ने खास रणनीति बनाई है। नई रणनीति में तीन दर्जन से अधिक सीटों पर बढ़ेगी दूसरे दलों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल उत्तरप्रदेश की राजनीति में अब अपना दल की पल्लवी पटेल पीडीएम की राजनीति करेंगी। यानी पिछड़ा दलित और मुस्लिम नेताओं को एक मंच पर लाने की तैयारी की जा रही है। जिससे यूपी की तीन दर्जन से अधिक सीटों पर दूसरों को परेशानी हो सकतीै क्योंकि इन सीटों पर वे किस्मत आजमाएंगी। पल्लवी पटेल ने उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए भीम आर्मी के चन्द्र शेखर के साथ एआइएमआइएम के असदुद्दीन ओवैसी सहित कई दूसरे मुस्लिम नेताओं से भी संपर्क साधा गया है।

Exit mobile version