ताइपे में 7.2 तीव्रता का भूकंप,जापान में सुनामी का अलर्ट
ताइवान की राजधानी ताइपे में आज बुधवार 3 अप्रैल की सुबह भूकंप के तेज झटके लगे हैं। इसके बाद सुनामी का भी खतरा मंडरा रहा है। मौसम प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 7.2 तीव्रता का भूकंप था। जिससे धरती हिली है। वहीं न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की ओर से एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया गया है कि भूकंप के चलते शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। वहीं भूकंप के तत्काल बाद जापान में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है हुआ है कि कि भूकंप से ताइवान में कितनी नुकसान हुआ है। जानमाल का कितना नुकसान हुआ है। जबकि मौसम विज्ञान एजेंसी की ओर से 3 मीटर 9.8 फीट तक की सुनामी की भविष्यवाणी जारी की गई है। तेज भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद ओकिनावा स्थित दक्षिणी प्रान्त के पास के तटीय क्षेत्र के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
आज जेल से बाहर आएंगे AAP सांसद संजय सिंह
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। इसके चलते आज बुधवार को संजय सिंह तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं। उनकी जमानत पर प्रवर्तन निदेशालय ने भी आपत्ति नहीं जताई थी। हालांकि संजय सिंह की जमानत की शर्तें ट्रायल कोर्ट की ओर से तय की जाना बाकी है। क्योंकि मंगलवार को जमानत मिलने के बाद बेल से जुड़ी कुछ औपचारिकताएं पूरी नहीं सकी थीं। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट का जमानत से जुड़ा आदेश भी अपलोड नहीं किया जा सका था। बता दें सुप्रीम कोर्ट से ऑर्डर पहले ट्रायल कोर्ट को भेजा जाता है। जहां ट्रायल कोर्ट से जमानत ऑर्डर तिहाड़ जेल में पहुंचना था। यह सभी औपचरिकताएं पूरी न होने के चलते वे मंगलवार को जेल से बाहर नहीं आ सके थे।
केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली कोर्ट में सुनवाई आज
दिल्ली हाईकोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज बुधवार 3 अप्रैल को सुनवाई होने वाली है। केजरीवाल की ओर से शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपनी गिरफ्तारी और रिमांड के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी गई है। केजरीवाल ने इसके लिए 23 मार्च को हाईकोर्ट का रुख किया था। जिसमें कोर्ट ने ED को नोटिस भेजकर 2 अप्रैल तक जवाब मांगा था। ED की ओर से 2 अप्रैल को कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया गया है। बता दें दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट में पिछली 23 मार्च को याचिका दायर की थी। इस याचिका पर 27 मार्च को कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा था। ED इसी मामले में विस्तार से जवाब कोर्ट में दाखिल कर दिया है। वहीं आज इस मामले की सुनवाई होगी।
शराब घोटाले में ED का HC में जवाब
दिल्ली शराब घोटाले में ED का HC में जवाब। ईडी ने कहा AAP ने केजरीवाल के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की। गोवा चुनाव में 45 करोड़ खर्च किए।
डॉ.मनमोहन सिंह आज होंगे राज्यसभा से रिटायर
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज 3 अप्रैल बुधवार को राज्यसभा से रिटायर…उनकी जगह सोनिया गांधी पहली बार सदन पहुंचेंगी। आज कुल 54 सांसदों का कार्यकाल खत्म होगा।
पीएम का कांग्रेस पर सियासी वार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले भाजपा मतलब विकास और समाधान…कांग्रेस का मतलब देश की हर बीमारी की जड़। तीसरा टर्म ऐतिहासिक फैसलों वाला होगा।
कमलनाथ की बहू के बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार
पूर्व सीएम कमलनाथ की बहू के बयान पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है। विजयवर्गीय ने कहा छिंदवाड़ा की जनता ने 40 साल तक भरोसा किया। फिर भी धोखा मिला। वहीं कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा – वादा खिलाफी कांग्रेस का चरित्र।