ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: बढ़ रहा गर्मी का सितम…जून में भी नहीं होगा कम,परिवार के 8 सदस्यों का कत्ल,फांसी लगाकर दी जान

breaking plat

बढ़ रहा गर्मी का सितम…जून में भी नहीं होगा कम

देश के कई राज्यों में इस समय गर्मी का सितम बढ़ता ही जा रहा है। मौसम विभाग की माने तो ये गर्मी अभी कुछ दिन और सताने वाली है। गर्मी 31 मई तक और कहर बरपाने वाली है। इतना ही नहीं हीटवेव के चलते कई शहरों में धारा 144 लागू कर दी गई है जिससे एक साथ लोगों को भीड़ बढ़ाने से रोका जा सके और गर्मी की वजह से कोई हादसा ना हो। दिल्ली के साथ पंजाब और हरियाणा ही उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में इस समय गर्मी का सितम जारी है। राजस्थान में चुरू तो हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को पारा 50 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा तो वहीं दिल्ली में मंंगेशपुर और नरेला का तापमान 49 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया है। मौसम विभाग की माने तो जून के महिने में भी दिल्ली के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित देश के अधिकांश हिस्सों में हीटवेव की संभावना बनी रहेगी।

मध्यप्रदेश में नौतपा और गर्मी का कहर

यातायात विभाग चालकों को देगी राहत

परिवार के 8 सदस्यों का कत्ल,फांसी लगाकर दे दी जान

MP के छिंदवाड़ा में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार के आठ सदस्यों की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं इस जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद वह खुद भी पेड़ पर फांसी लगाकर झूल गया। यह पूरा मामला जिले के महुलझिर थाना क्षेत्र स्थित गांव बोदल कछार का है। छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस वारदात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया हत्या करने वाला दरअसल मानसिक तौर पर बीमार था। रात में उसने अपनी पत्नी, भाई, भाभी के साथ छोटे बच्चे सहित आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने गांव से करीब 100 मीटर दूर एक नाले के पास पेड़ पर फांसी लगा ली। इस दौरान एक बच्चा बच गया जो गंभीर रुप से घायल है।

गुजरात के राजकोट TRP गेम जोन अग्निकांड में 5वें आरोपी किरीट सिंह जडेजा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC के पास दिखा पाकिस्तान का संदिग्ध ड्रोन, BSF ने की फायरिंग।

अंतिम दौर में चुनावी प्रचार की गर्मी

Exit mobile version