चीन पहुंचे Elon Musk ने चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से की मुलाकात
दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से शामिल Elon Musk को रविवार को अचानक चीन पहुंचे। हालांकि Elon Musk का पहले भारत आने का प्लान था। लेकिन वे भारत आने के अपने प्लान को टालकर चीन पहुंच गए। Elon Musk की चीन की यह एक अघोषित यात्रा है। चीन पहुंचने पर उन्होंने Tesla को लेकर नया प्लान बनाया है। Musk फुल सेल्फ ड्राइविंग यानी FSD सॉफ्टवेयर के रोलआउट और विदेश में डेटा ट्रांसफर को लेकर चर्चा करेंगे। डेटा ट्रांसफर से Musk अपने Tesla के FSD एल्गोरिद्म को ट्रेड करेंगे। उसे बेहतर बनाने पर काम करेंगे। वहीं यात्रा के दौरान Musk ने बीजिंग में चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान ली और मस्क के बीच चीन में टेल्सा के डेवलपमेंट को अमेरिका-चीन आर्थिक और व्यापार सहयोग का माना जा सकता है।
पति पत्नी और तिहाड़ जेल के नियम..केजरीवाल से मुलाकात के बीच आया ये नियम आड़े
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं। जहा आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और केजरीवाल सरकार के मंत्री हर सप्ताह उनसे मुलाकात करने तिहाड़ जेल जा रहे हैं। इस बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पति से मिलने के लिए तिहाड़ जेल अधिकारियों को एप्लिकेशन दी थी, लेकिन उन्होंने सुनीता केजरीवाल को अपने पति अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की अनुमति नहीं दी।बता दें सुनीता दिल्ली के सीएम और अपने पति अरविंद केजरीवाल से मिलने तिहाड़ जेल जाने वालीं थीं, लेकिन उनकी मुलाकात के बीच एक नियम आड़े आ गया। बता दें दिल्ली की आतिशी को सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के लिए तिहाड़ जेल आना है। वे दोपहर साढ़े 12 बजे मिलेंगी।
कल्पना सोरेन आज भरेंगी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन
झारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन आज सोमवार 29 अप्रैल को राज्य की गांडेय विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले कल्पना सोरेन ने रविवार को झामुमो पार्टी प्रमुख और अपने ससुर सांसद शिबू सोरेन के साथ सास रूपी सोरेन से आशीर्वाद भी लिया। बता दें पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के सोशल एकाउंट पर इसकी फोटो पोस्ट की गई है। जिसमें कल्पना ने लिखा है कि आंदोलन और संघर्ष के साथ शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झारखंड मुक्ति मोर्चा। झारखंडवासियों के अधिकार के लिए आखरी सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झारखंड मुक्ति मोर्चा। कल्पना ने लिखा उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष ने ही गांडेय विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ने के निर्देश दिये हैं।
छत्तीसगढ़ आज बिलासपुर आएंगे राहुल गांधी
- बिलासपुर लोकसभा के सकरी में करेंगे सभा
- देवेन्द्र यादव के पक्ष में करेंगे प्रचार
- 30 अप्रैल को खड़गे भी आएंगे छत्तीसगढ़
- प्रियंका अगले माह दो मई को भी दौरे पर रहेंगी
- बता दें 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अमेठी में करेंगी नामांकन
- बीजेपी कार्यालय से रोड शो भी निकालेंगी ईरानी
- गौरी गंज के कई इलाकों से निकलेगा रोड शो
- रोड शो में एमपी के सीएम डॉ.मोहन यादव भी होंगे शामिल
- गौरीगंज अमेठी में स्मृति का रोड शो शुरु होगा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज नामांकन करेंगे दाखिल
- दोपहर 12.10 बजे कलेक्ट्रेट पहुंचकर करेंगे नामांकन
- सीएम योगी आदित्यनाथ भी रोड शो में रहेंगे मौजूद
- उत्तराखंड सीएम पुष्कर धामी भी रहेंगे मौजूद
भोपाल: यूपी,झारखंड दौरे पर रहेंगे CM यादव
- स्मृति ईरानी के नामांकन में होंगे शामिल
- रोड शो और जनसभाएं भी करेंगे संबोधित
- सुबह 10.15 बजे अमेठी के गौरीगंज पहुंचेगे CM
- अमेठी से स्मृति ईरानी हैं उम्मीदवार
- 2:10 बजे रांची, झारखण्ड पहुंचेंगे CM यादव
- चतरा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को करेंगे संबोधित
- शाम 4:30 बजे रांची के मीडिया सेंटर में करेंगे PC
यूपी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुनावी हुंकार
- आगरा और एटा में करेंगे जनसभा
- सपा प्रत्याशी देवेश शाक्य के समर्थन में करेंगे सभा
- 3 बजे जीआईसी मैदान आगरा पहुंचेंगे अखिलेश
- गठबंधन प्रत्याशी कर्दम के समर्थन में करेंगे सभा
- 4 बजे खेरिया एयरपोर्ट से लखनऊ होंगे रवाना
PCC चीफ जीतू पटवारी का आज दौरा
- ग्वालियर चंबल में करेंगे चुनावी सभा
- कई नेताओं के साथ करेंगे संयुक्त दौरा
- करैरा,बैराड़,भितरवार,डबरा,पोहरी में करेंगे सभा
- 11:40 पर शिवपुरी के करैरा में करेंगे चुनाव प्रचार
- दोपहर 1 बजे बैराड़ में करेंगे चुनावी सभा
- दोपहर 2:30 बजे भीतरवार में करेंगे सभा
- शाम 4 बजे डबरा में करेंगे चुनावी प्रचार
- शाम 5:30 बजे पहुंचेंगे ग्वालियर
छग: बेमेतरा में बड़ा सड़क हादसा
- पिकअप ने खड़े ट्रक को मारी टक्कर
- सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
- मरने वालों में 5 महिलाएं और 3 बच्चे
- 20 से ज्यादा लोग घायल
- 4 की हालत नाजुक बताई जा रही
- घायलों को रायपुर एम्स किया रेफर
- छठी कार्यक्रम में शामिल होने गए थे लोग
- लौटते वक्त कठिया के पास हुआ हादासा