सिलक्यारा सुरंग में फंसी 41 जिंदगी,रेस्क्यू ऑपरेशन का 16वां दिन
उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के रेस्क्यू ऑपरेशन में अब भी कई तरह की बाधाएं आ खड़ी हुईं हैं। रेस्क्यू का सोमवार को 16वां दिन है। भारतीय सेना के कोर ऑफ इंजीनियर्स का एक ग्रुप और मद्रास सैपर्स की एक यूनिट भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। टीम के ये जवान अब मैनुअल ड्रिलिंग में सहयोग करने के साथ ही ऑगर मशीन के शॉफ्ट काटकर अलग करने में जुटे हैं।
तिरुपति बालाजी के दर्शन को पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार की शाम आंधप्रदेश के तिरुपति पहुंचे थे। जहां आज सोमवार की सुबह पीएम मोदी ने तिरुपति के प्रसिद्ध श्री वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की। बता दें रविवार शाम तिरुपति पहुंचने पर पीएम मोदी का स्वागत राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और सीएम वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने किया। पीएम ने रात तिरुमला में ही गुजारी। इसके बाद पीएम तेलंगाना के महबूबाबाद और करीमनगर में चुनावी सभाओं को संबोधित करने के लिए रवाना होंगे। साथ ही वे हैदराबाद में मैगा रोड शो भी करेंगे।
देशभर में मनाया जा रहा कार्तिक पूर्णिमा का पर्व
- पवित्र नदियों में श्रद्धालुओं ने आस्था की लगाई डुबकी
- सुबह से पवित्र नदियों के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
- गंगा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया स्नान
- CCTV और ड्रोन कैमरे के जरिए रखी जा रही नजर
- घाटों पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
देश भर में आज सोमवार 27 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही है। इस मौके पर देश भर में श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर पुजा अर्चना कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं यूपी के वाराणसी, प्रयागराज और हापुड़ में गंगा के घाट की। जहां पवित्र नदी में श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। तड़के सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगाने पहुंची। बता दें देशभर में गंगा समेत अन्य पवित्र नदियों में श्रद्धालु सोमवार की सुबह से डुबकी लगा रहे हैं। उधर पटना के दीघा घाट पर गंगा नदी में भी लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। वहीं गुवाहाटी में भी कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की।
यूपी के CM योगी आदित्यनाथ का काशी दौरा
- वाराणसी में देव दीपावली का होगा भव्य आयोजन
- 70 देशों के प्रतिनिधि देव दीपावली में होंगे शामिल
- गंगा आरती, प्रोजेक्शन मैपिंग और लेजर शो होगा
- 84 घाटों पर दीपों का प्रज्वलन किया जाएगा
- केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी रहेंगे मौजूद
यूपी की योगी सरकार ने देव दीपावली को भव्य बनाने की तैयारी की है। काशी में आज 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन किया जाएगा। इनमें एक लाख दीपक गाय के गोबर के बने होंगे। वहीं साफ़-सफाई के बाद तिरंगा स्पायरल लाइटिंग से शहर और घाटों को सजाया गया है। देव दीपावली पर आज सोमवार को काशी में 8 से 10 लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है। ऐसे में सुरक्षा के भी कड़े इंतज़ाम किए गये हैं। इस बार देव दीपावली का आनंद उठाने के लिए 70 देशों के राजदूत ही नहीं डेलीगेट्स और उनके परिवार के सदस्य काशी आ रहे हैं। यहां वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देव दीपावली का आनंद उठाएंगे।
मध्यप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, सुबह से गिर रही रिमझिम फुहार
- भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई जिलों में बारिश
- बड़वानी, धार, झाबुआ और मंदसौर में भी हुई बारिश
- अलग-अलग जिलों में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत
- अगले 2 दिनों तक बारिश को लेकर अलर्ट जारी
- 29 नवंबर से बढ़ेगा प्रदेश में ठंड का सितम
मध्य प्रदेश में सोमवार की सुबह जब लोगों घर से बाहर निकले तो मौसम बदला हुआ था। प्रदेश में एक बार फिर अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। कई जिलों में तेज हवा और गरज चमक के साथ बारिश ने जनजीवन प्रभावित किया है। वहीं मौसम विभाग ने सोमार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। जिसका असर मध्यप्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की माने तो बारिश के बाद कड़ाके की ठंड बढ़ सकती है।
भोपाल के रिहायसी इलाके में नजर आया बाघ
- केरवा डैम के सड़कों पर टहलते दिखा बाघ
- पूर्व CM अर्जुन सिंह की कोठी के पास दिखा बाघ
- स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल
- बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- वन विभाग ने स्थानीय लोगों को किया अलर्ट