ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी आज करेंगे विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को संबोधित,आज कैंडिल मार्च निकालेंगे किसान,भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगी प्रियंका गांधी

breaking news today

पीएम मोदी आज करेंगे विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को संबोधित

लोकसभा चुनाव करीब आते ही सियासी गतिविधियां बढ़ गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम भी लगातार हो रहे हैं। इस बीच आज शनिवार 24 फरवरी को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी राज्य की 34 हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। विकास की यह परियोजनाएँ रेलवे, सड़क, बिजली, कोयला और सौर ऊर्जा सहित कई अहम क्षेत्रों से जुड़ी हैं। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रायगढ़ में एनटीपीसी के 1600 मेगावॉट के लारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण की आधारशिला भी पीएम रखेंगे।

किसान आंदोलन, आज कैंडिल मार्च निकालेंगे किसान

एमएसपी की मांग को लेकर पंजाब और हरियाणा की बॉर्डर पर डटे प्रदर्शनकारी किसान अब भी अपनी मांग पर अड़े हैं। किसान संगठन के नेता सरवन सिंह पंढेर ने बताया कि आंदोलन को लेकर अब 29 फरवरी को ही फैसला किया जाएगा। बता दें शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे इन किसानों का नेतृत्व संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक और किसान मजदूर मोर्चा की ओर से किया जा रहा है। आज शनिवार 24 फरवरी किसान कैंडल मार्च निकालेंगे। इसके बाद अगले दिन 25 फरवरी को किसानों के मुद्दे पर बॉर्डर पर ही सेमिनार का भी आयोजन होगा। तो वहीं 26 फरवरी को वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के पुतलों का दहन किया जाएगा।

चार राज्यों में कांग्रेस और आप में सीट शेयरिंग पर बनी सहमति

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सहमति बन रही है। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में ये दोनों दल शामिल हैं। दोनों दलों के बीच चार राज्यों में लोकसभा की सीट के बंटवारे को लेकर अब तक तनातनी चल रही थी लेकिन लगता है अब मामला सुलझा लिया जाएगा। दोनों पार्टियों के बीच सीट शेयरिंग का संभावित फॉर्मूला सामने आ गया है। दिल्ली के साथ हरियाणा ही नहीं गोवा और गुजरात में कुल मिलाकर 45 लोकसभा सीटें हैं। इन सीटों के बंटवारे को लेकर कुहासा छंटता नजर आ रहा है।

लोकसभा चुनाव, यूपी को लेकर बीजेपी की बैठक आज

 सपा ने सभी विधायकों को बुलाया लखनऊ

यूपी के पश्चिम क्षेत्र पहुंची कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

Exit mobile version