ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: 20 दिन बाद फिर डोली भूकंप से ताइवान की धरती,पीएम मोदी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करेंगे रैली,प्रियंका गांधी की बेंगलुरु रैली

breaking-plat

20 दिन बाद फिर डोली भूकंप से ताइवान की धरती

ताइवान के लोग बीस दिन पहले आये भूकंप से अभी तक पूरी तरह से उबर भी नहीं पाए थे कि आज मंगलवार 23 अप्रैल को एक बार फिर भूकंप के झटके लगे हैं। ताइवान की धरती एक बार फिर भूकंप से कांप उठी। यहां एक ही रात में भूकंप के करीब 80 झटके महसूस किए गए। इन छोटे बड़े झटकों में सबसे शक्तिशाली झटका 6.3 तीव्रता का था। बता दें भूकंप के बाद पिछली 3 अप्रैल को आए भूकंप से क्षतिग्रस्त हुईं बिल्डिंग एक तरफ झुक गई। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। बता दें इस बार भी भूकंप का केंद्र ग्रामीण पूर्वी काउंटी हुलिएन में ही था। यहीं पर पिछली 3 अप्रैल को करीब 7.2 तीव्रता वाला भूकंप आया था। उस समय भूकंप से करीब 14 लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह शक्तिशाली भूकंप के बाद अब तक ताइवान में भूकंप के कई झटके लग चुके हैं।

पीएम मोदी राजस्थान और छत्तीसगढ़ में करेंगे रैली

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होना है। ऐसे में दूसरे चरण का प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। प्रचार थमने से पहले स्टार प्रचारक जमकर पसींना बहा रहे हैं। नेताओं ने दूसरे चरण के लिए कमर कस ली है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार 23 अप्रैल को राजस्थान में जनसभा को संबोधित करने के बाद छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। पीएम की पहली जनसभा सुबह करीब 10 बजकर 45 बजे राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर में होगी। इसके बाद पीएम छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में करीब 2 बजकर 45 बजे और तीसरी जनसभा को शाम पांच बजे महासमुंद में संबोधित करेंगे।

प्रियंका गांधी बेंगलुरु में करेंगी रैली

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बेंगलुरु दक्षिण में रैली को संबोधित करने वाली हैं। कांग्रेस महासचिव आज मंगलवार 23 अप्रैल को चित्रदुर्ग और बेंगलुरु के एचएसआर लेआउट में जनसभा और बैठकों को संबोधित करेंगी। बता दें बेंगलुरु दक्षिण चुनाव क्षेत्र में प्रियंका का यह चुनावी अभियान उसी लोकसभा क्षेत्र में है जहां केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी आज रोड शो करने वाले हैं। प्रियंका गांधी अपनी पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व विधायक सौम्या रेड्डी के लिए वोट मांगेंगी। बता दें सौम्या को वर्तमान बीजेपी सांसद और बीजेपी यूथ विंग के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या से चुनौती मिल हरी है।

बुधवार को थम जाएगा दूसरे चरण के प्रचार का शोर,26 को मतदान

पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को ​हुआ था। अब दूसरे चरण के मतदान को अब महज तीन दिन बचे हैं। इसके चलते सियासी दलों के नेता दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। बता दें कि दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरे चरण में एक दर्जन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा संसदीय सीटों के साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा सीट के शेष हिस्से में भी मतदान होगा। शुक्रवार 26 अप्रैल को केरल — 20 सीट, कर्नाटक — 14, राजस्थान — 13, यूपी और महाराष्ट्र में 8—8, मध्य प्रदेश — 7, असम और बिहार — पांच—पांच , पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ 3-3, त्रिपुरा — 1 और जम्मू-कश्मीर की दो लोकसभा सीटों पर मतदान कराया जायेगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दल के नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए देश भर में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

पतंजलि का भ्रामक विज्ञापन,मामले में आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

पतंजलि के भ्रामक विज्ञापन मामले में आज मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी। पिछले 16 अप्रैल को बाबा रामदेव और बालकृष्ण दोनों जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अमानतुल्लाह की बेंच के सामने तीसरी बार पेश हुए थे। इस दौरान बाबा रामदेव की ओर से उनके वकील ने अदालत से एक बार फिर माफी मांगी थी। वहीं कोर्ट के कहने पर बाबा रामदेव ने भी कोर्ट से माफी मांगी थी। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा था किसी को भी गलत बताने का उनका कोई इरादा नहीं था। पतंजती की ओर से आयुर्वेद को रिसर्च बेस्ड एविडेंस के लिए तथ्य पर लाने के लिए प्रयास किए हैं। बाबा ने कहा आगे से इसके प्रति वे जागरूक रहेंगे।

हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर सुनवाई आज

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर आज मंगलवार को रांची की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले इसी महिने की 16 तारीख को इस मामले में सुनवाई हुई थी। इस सुनवाई के दौरान ईडी ने जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था। बता दें रांची स्थित बरगाई अंचल के करीब 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में राज्य के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में बंद हैं।

Exit mobile version