इंतजार खत्म आज अपनी नगरी अयोध्या में आएंगे प्रभु श्री राम
रामनगरी अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर का आज 22 जनवरी को उद्घाटन होने वाला है। आज 500 वर्षों के तप का फल देश को और राम भक्तों को मिलने वाला है। आखिरकार आज प्रभु श्रीराम अपने नए और भव्य महल में विराजमान होंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित संत समाज और कई वीवीआईपी लोग मौजूद रहेंगे। रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान आज सोमवार दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर होने जा रहा है। अयोध्या को इसके लिए रंग बिरंगे फूलों रामनगरी को सजाया गया है। यह फूल राज्य के हापुड़ मंगाए गए हैं। यहां रहने वाले किसान को राम मंदिर समिति की ओर से करीब 10 टन फूलों का ऑर्डर दिया था। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश और विदेश से करीब 150 अधिक वीआईपी गेस्ट अयोध्या पहुंचेंगे।
इस बीच यूपी की योगी आदित्य सरकार ने आज होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने वाले करीब 300 गणमान्य व्यक्तियों की एक लिस्ट प्रदान की है। उन्हें राज्य के मेहमानों के लिए प्रोटोकॉल प्रदान भी किया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता की माने तो करीब 150 वीआईपी रविवार को अयोध्या पहुंच चुके हैं। जबकि बाकी आज सोमवार को पहुंच रहे हैं।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा, राहुल को मंदिर में प्रवेश से रोका
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम में है। जहां उन्हें वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली पर पहुंचने पर अंदर जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही है। असम के बताद्रवा थान का प्रबंधन देखने वालों ने राहुल गांधी से कहा है कि वे मंदिर में तभी जाए जब अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो । ऐसे में मंदिर के बाहर मौजूद कांग्रेस नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर सुबह से ही वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल कहते नजर आ रहे हैं उनकी क्या गलती है कि उन्हें मंदिर के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे आडवाणी
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। चर्चा है कि उनके राम मंदिर समारोह में शामिल होने की संभावना न के बराबर है। साथ ही माना जा रहा है कि ठंड के चलते आडवाणी ने अपनी अयोध्या यात्रा को रद्द कर दिया है। इससे पहले जानकारी मिली थी कि आडवाणी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या पहुंचेंगे।
छत्तीसगढ़ में कई जगहों में प्राण-प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण
छत्तीसगढ़ के ज्यादातर आश्रम और छात्रावास में आज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसकी व्यवस्था की गई है। शिक्षा विभाग के साथ शासन की ओर से आश्रम और छात्रावासों के साथ कार्यालयों में शंखध्वनी और घंटी भी बजाई जाएगी। वहीं शाम के समय लोग अपने अपने अपने घरों पर दीपोत्सव मनायेंगे। वहीं नवा रायपुर यानि स्मार्ट सिटी में भी 20 चौक चौराहों पर स्पीकर और एलईडी के जरिए लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा देखने का अवसर मिलेगा।
5 लाख दीपक से रोशन होंगे दिल्ली के बाजार
आज 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में जहां राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह को पूरा किया जाएगा वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इसका उत्साह नजर आएगा। यहां करीब 700 बाजारों में 5 लाख से अधिक दीपक जलाए जाएंगे। स्थानीय कारोबारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री की ओर से बताया गया कि उत्साह के चलते राम मंदिर से जुड़े सामानों की मांग में वृद्धि हुई है। धर्म ध्वज के साथ राम मंदिर की अनुकृति ही नहीं पोशाक और तस्वीरों की मांग में बाजार में चार गुना बढ़ गई है।