बीजेपी सांसद अजय निषाद थामेंगे आज कांग्रेस का हाथ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा,शाह कर्नाटक में आज करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

breaking-plat

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा

पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में वे नक्सलियों के गढ़ से छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी के पूर्व से तय कार्यक्रम के अनुसार 8 अप्रैल को वे बस्तर आ रहे हैं। पीएम यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पीएम के कार्यक्रम को लेकर बीजेपी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में बस्तर सीट भी शामिल है। नामांकन दर्ज करने के बाद सियासी दलों की ओर से धुआंधार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

राहुल के खिलाफ सुल्तानपुर की विशेष अदालत में सुनवाई

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ 2018 के मानहानि मामले में आज यूपी क सुल्तानपुर की कोर्ट में सुनवाई होना है। बता दें राहुल पर 2018 में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। पिछले दिनों सुनवाई स्थगित कर दी गई थी। दरअसल एमपी-एमएलए कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई आगे के लिए टलती गई।

बीजेपी सांसद अजय निषाद थामेंगे आज कांग्रेस का हाथ

अभी तक कांग्रेस के नेता पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम रहे थे अब बाजी पलटती नजर आ रही है है। आज 2 अप्रैल को बिहार में बीजेपी को एक बड़ा झटका लगने वाला है। यहां मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद अजय निषाद आज बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उन्होंने अपने नाम के बाद लगे मोदी का परिवार के टैग को भी हटा दिया है। सियासी सूत्रों की माने तो आज मंगलवार दोपहर 12 बजे वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

अमित शाह कर्नाटक में आज करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत

बीजेपी ने दक्षिण में अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज मंगलवार 2 अप्रैल से कर्नाटक में चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। ​अमित शाह बीजेपी और उसकी सहयोगी जनता दल सेक्युलर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में सुनवाई

दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर हाईकोर्ट में पिछली 23 मार्च को याचिका दायर की थी। इस याचिका पर 27 मार्च को कोर्ट ने ED को नोटिस जारी कर उससे जवाब मांगा था। आज ED इसी मामले में विस्तार से जवाब कोर्ट में दाखिल करेगी। वहीं मामले की सुनवाई होगी।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का एमपी दौरा

 

Exit mobile version