ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:चीन के गांसू-किंघाई प्रांत में भूकंप से 116 लोगों की मौत,संसद का शीतकालीन सत्र, सांसदों के निलंबन पर आज हो सकती है बहस, छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र शुरू

breaking news today

चीन में डोली धरती, गांसू-किंघाई प्रांत में भूकंप से 116 लोगों की मौत

चीन के नॉर्थ वेस्ट स्थित गांसू और किंघाई प्रांतों में सोमवार देर रात भूकंप के जोरदार झटके लगे। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र से मिली के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप के झटके पाकिस्तान तक महसूस किए गए हैं। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट मुताबिक दोनों प्रांतों में भूकंप से करीब 116 लोगों की मौत हुई है। वहीं 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए। गांसू में करीब 105 और उसके पड़ोसी प्रांत किंघाई में करीब 11 लोग मारे गए हैं। भूकंप का केंद्र किंघाई की सीमा से लगभग 5 किलोमीटर दूर गांसू के जिशिशान काउंटी में जमीन से 10 किमी नीचे बताया जा रहा है।

संसद का शीतकालीन सत्र, सांसदों के निलंबन पर आज हो सकती है बहस

संसद के शीतकालीन सत्र का आज मंगलवार 19 दिसंबर को 12वां दिन है। दोनों सदनों की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। लोकसभा में सुरक्षा चूक को लेकर लगातार पांचवें दिन आज भी हंगामा होने के आसार हैं। इसके साथ ही 78 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर भी सदन में हंगामा हो सकता है। कांग्रेस ने सांसदों के निलंबन पको लोकतंत्र पर हमला बताया है। बता दें एक दिन पहले सोमवार 18 दिसंबर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इन सांसदों को सस्पेंड कर दिया था। इनमें कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी समेत 11 सांसद, तृणमूल कांग्रेस के 9, डीएमके के 9 और 4 अन्य दलों के सांसद शामिल हैं।

दिल्ली: दिल्ली में आज INDIA गठबंधन की अहम बैठक

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के 15 दिन बाद विपक्षी दलों का आज मंगलवार 19 दिसंबर को एक बार फिर महाजुटान होने जा रहा है। दिल्ली में INDIA ब्लॉक की पहली बैठक होने वाली है। इससे पहले पटना, बेंगलुरु के साथ मुंबई में गठबंधन की मीटिंग हो चुकी है। इस बैठक से एक दिन पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी दिल्ली पहुंच गईं हैं। सोमवार को नीतीश और ममता ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात भी की थी।

आज से छत्तीसगढ़ विधानसभा का पहला सत्र शुरू

छत्तीसगढ़ में विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। 19 से 21 दिसंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय सत्र के पहले दिन में विधानसभा के सभी 90 नव निर्वाचित विधायक सदन की सदस्यता और शपथ ग्रहण करेंगे। प्रोटेम स्पीकर रामविचार नेताम इन नवनिर्वाचित विधायकों को हें शपथ दिलाएंगे। वहीं पूर्व सीएम डॉ.रमन सिंह को निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुना जाएगा। इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्रवेशपत्र धारकों को अपने संस्थान का परिचय पत्र या आधार कार्ड रखना अनिवार्य होगा।

 

Exit mobile version