बैन का ‘एवरेस्ट’ ! अब नेपाल में भी एमडीएच और एवरेस्ट मसालों पर प्रतिबंध
सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग के बाद नेपाल में भारत के MDH और एवरेस्ट मसालों पर बैन लगा दिया गया है। इसके साथ ही ब्रिटेन ने भी भारतीय मसालों को लेकर सख्त निगरानी का ऐलान किया है। बता दें नेपाल में खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग प्रवक्ता मोहन कृष्णा महाराजन ने मसालों पर बैन की पुष्टि की है, उन्होंने कहा एवरेस्ट और MDH ब्रांड के इन मसालों के आयात पर नेपाल में बैन लगा दिया है। नेपाल सरकार ने बाजार में भी इन मसालों को बेचेे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उनका कहना है मसालों में हानिकारक रसायन की खबर के बाद नेपाल सरकार ने यह कदम उठाया है। वहीं दोनों ब्रांड के भारतीय मसालों में खतरनाक रसायनों की भी जांच की जा रही है। जांच की रिपोर्ट मिलने तक प्रतिबंध जारी रहेगा।
पीएम मोदी की यूपी में तीन जनसभा,UP के बाद जाएंगे महाराष्ट्र
लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी। ऐसे में इस चरण का प्रचार अब अंतिम दौर में है। पीएम नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार 17 मई को उत्तर प्रदेश में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वे महाराष्ट्र में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की पहली जनसभा यूपी के बाराबंकी में होगी। इसके बाद वे फतेहपुर में करीब 1 बजे चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहीं दिन की तीसरी रैली हमीरपुर में होना प्रस्तावित है। हमीरपुर में चुनावी रैली के बाद पीएम महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे। जहां शाम करीब 6.45 बजे मुंबई साउथ-सेंट्रल में प्रधानमंत्री मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
रायबरेली में बेटे के लिए वोट मांगेंगी सोनिया
कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज शुक्रवार 17 मई को रायबरेली दौरा है। वे आज रायबरेली आईटीआई के पास होने वाली एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। इस चुनावी रैली में सोनिया के साथ मंच पर रायबरेली से कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और सपा प्रमुख यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। बता दें इस चुनाव में यह पहला मौका होगा जब सोनिया गांधी सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ चुनावी मंच शेयर करेंगी।
स्वाति मालीवाल केस, .क्या बिभव आज होंगे राष्ट्रीय महिला आयोग में पेश ?
दिल्ली मेंं केजरीवाल सरकार की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से अभद्रता के मामले में अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी स्वत: संज्ञान लिया है। गुरुवार को सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को समन जारी कर उन्हें आज शुक्रवार 17 मई को महिला आयोग के समक्ष पेश को कहा है। सुबह 11 बजे बिभव को पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है।बता दें राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस घटना की मीडिया रिपोर्ट के बाद इस पर स्वत:संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है।
मध्यप्रदेश : CM मोहन यादव का यूपी में चुनावी दौरा
सुबह 11 बजे भोपाल से अयोध्या के लिए होंगे रवाना
1 बजे गैसडी विधानसभा में करेंगे प्रचार
BJP प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा करेंगे संबोधित
शाम 5 बजे अयोध्या धाम से भोपाल आयेंगे CM