ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर,भारत संकल्प यात्रा की प्रदर्शनी,संसद में सेंध, राजस्थान में मिले टूटे मोबाइल के जले टुकड़े

breaking news today

पीएम मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर,भारत संकल्प यात्रा की प्रदर्शनी

पीएम नरेन्द्र मोदी 17 और 18 दिसंबर को गुजरात के सूरत के साथ उत्तर प्रदेश के वाराणसी का दौरा करेंगे। पहले दिन आज रविवार 17 दिसंबर को प्रधानमंत्री सूरत एयरपोर्ट पर नई एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। पीएम सुबह करीब सवा 11 बजे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे वाराणसी जाएंगे। करीब साढ़े तीन बजे वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल लेंगे। वे शाम करीब सवा 5 बजे वे नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 का उद्घाटन करेंगे। इसके अगले दिने 18 दिसंबर को सुबह करीब पौने 11 बजे प्रधानमंत्री स्वर्वेद महामंदिर जाएंगे। इसके बाद करीब साढ़े 11 बजे एक सार्वजनिक समारोह में इसका उद्घाटन किया जाएगा। दोपहर करीब 1 बजे पीएम मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे।

पीएम मोदी आज करेंगे सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन

पीएम नरेन्द्र मोदी आज 17 दिसंबर को गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने वाले हैं। वे 11:15 बजे के लगभग सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए रवाना होंगे। जहां पर वह साढ़े 3 के लगभग विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।

संसद में सेंध, राजस्थान में मिले टूटे मोबाइल के जले टुकड़े

संसद में सेंध कांड में दिल्ली पुलिस के अहम सुराग मिले हैं। पुलिस की स्पेशल सेल ने राजस्थान से आरोपियों के मोबाइल के जले टुकड़े बरामद किए हैं। संसद सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोपियों के मोबाइल पार्ट्स के साथ ही उनके कपड़ों के साथ जूते भी मिले हैं।

हरियाणा में सरकार बनने पर कांग्रेस देगी शहीद किसानों के परिजन को सरकारी नौकरी

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने खटकड़ टोल जन-कल्याण किसान मजदूर समिति की ओर से आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में शिरकत की और खटकड़ टोल पर शहीद किसान स्मृति स्थल का शिलान्यास किया। साथ ही किसान आंदोलन में शहीद 750 किसानों ओर मजदूरों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा तेरह महीने चले ऐतिहासिक किसान आंदोलन में किसानों ने गर्मी ही नहीं सर्दी और बारिश ओले के साथ महामारी के साथ सरकारी लाठी ही नहीं गोली खाते हुए आंसू गैस झेली और घोर उपेक्षा अपमान सहा। करीब 750 जानों की कुर्बानी के बाद भी शान्तिपूर्ण और अनुशासित संघर्ष किया था।

छत्तीसगढ़ : पूर्व सीएम रमन सिंह करेंगे नामांकन दाखिल

सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली जाएंगे

मप्र मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद में बीजेपी

मध्यप्रदेश: जीतू पटवारी के को बनाया पीसीसी चीफ

भोपाल: मध्य प्रदेश के मौसम में दिखा बदलाव

Exit mobile version