आज होगा रामनवमी पर रामलला का ‘सूर्य तिलक’
राम नवमी पर आज भगवान श्री राम का सूर्यतिलक होगा। रामलला का सूर्यतिलक दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर होगा। इस खास अवसर पर रामनगरी अयोध्या को खास तरीके से सजाया गया है। लगभग 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के इस दिन अयोध्या पहुंचकर अपने आराध्य के दर्शन करने की उम्मीद जिला प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट को है। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई इंतजाम किये गये हैं। रामनवमी पर रात 11 बजे तक लोग अपले प्रभु श्री राम के दर्शन कर सकेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024: आज थम जाएगा 102 सीटों पर प्रचार का शोर
लोकसभा चुनाव का पहला अब करीब आ गया है। शुक्रवार 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होगा। इसके आज बुधवार 17 अप्रैल की शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा। बता दें पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में लोकसभा की 102 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग की ओर से जारी एसओपी के अनुसार पहले चरण में लोकसभा की जिन सीटों पर मतदान होना है वहां 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार थम जाएगा। यानी आज शाम 4 बजे से 6 बजे के बीच अलग-अलग समय पर प्रचार समाप्त होगा। इस दौरान इन सीटों में आज शाम से सार्वजनिक सभा और जुलूस जैसे राजनीतिक कई कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी।
प्रियंका गांधी आज करेंगी सहारनपुर में रोड शो
उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में आज बुधवार 17 अप्रैल को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रोड शो करने जा रही हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर वे कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करेंगी। प्रियंका के रोड शो को लेकर कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं, यह रोड शो करीब दो किमी लंबा होगा।
मध्यप्रदेश: 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान
- मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
- मतदान से पहले सीएम डॉ.मोहन यादव के ताबड़तोड़ दौरे
- सीएम का छिंदवाड़ा, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर दौरा
- सीएम प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा
- पहले छिंदवाड़ा लोकसभा के धनोरा में होगी सभा
- बालाघाट की वारासिवनी के रामपायली में जनसभा
- दोपहर 2:10 पर मंडला के लिए करेंगे रोड शो
- डिंडोरी में कुलस्ते के समर्थन में करेंगे रोड शो
- शाम 4 बजे जबलपुर में स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मध्यप्रदेश : यादव वोट साधने कांग्रेस की बनी रणनीति
- कांग्रेस ने चुनाव प्रचार में किया बदलाव
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव करेंगे एमपी दौरा
- मोहन फैक्टर की काट के लिए अखिलेश करेंगे प्रचार
- खजुराहो, गुना समेत 6 सीटों पर कर सकते हैं सभाएं
- इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस के लिए जुटाएंगे समर्थन
भोपाल: मध्य प्रदेश में बढ़ने लगा पारा
- छह शहरों में पारा 40 डिग्री के पार
- धार में सबसे अधिक 41.6 डिग्री तापमान
- तीन दिनों तक तापमान में होगी बढ़ोतरी
- 19 अप्रैल के बाद फिर एक्टिव होगा सिस्टम
- सिस्टम एक्टिव होने पर हो सकती है बारिश
इट्स ऑल इन योर हेड आज रिलीज
फिल्म निर्देशक ध्रुव सोलंकी की ‘इट्स ऑल इन योर हेड फिल्म, आज बुधवार 17 अप्रैल से गुडशो ऍप पर प्रदर्शित होने जा रहा है। इस फिल्म ‘इट्स ऑल इन योर हेड में भारत के छोटे छोटे शहर में रहने वाले युवा और उनकी आधुनिक मानसिकता को एक अलग अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म की कहानी वडोदरा के छह भाई-बहनों के जीवन पर आधारित है। जिनकी विचारधारा आधुनिक है साथ ही अमरीकी संस्कृति से भी ये प्रभावित हैं। बता दें निर्देशक सोलंकी की यह पहली फ़ीचर फ़िल्म है। इससे पहले वे पांच शॉर्ट फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह शॉट फिल्म कई प्रतिष्ठित फ़िल्म फेस्टिवल्स में प्रदर्शित की जा चुकी हैं।
प्रकाश कुमार पांडेय