मुंबई विश्व बौद्ध धर्म सम्मेलन में शामिल होंगे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा
मुंबई में आज शनिवार 16 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन ‘धम्म दीक्षा’ का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने बताया कि इस सम्मेलन में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा भी भाग लेंगे। अठावले ने मीडियाकर्मियों को बताया कि 16 दिसंबर की शाम महालक्ष्मी रेस कोर्स में इस सम्मेलन का आयोजन होगा। इस बैठक में कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी और प्रमुख वीवीआईपी अतिथि भी शामिल होंगे। जिनमें राजपरिवार ही नहीं प्रधानमंत्री और शीर्ष बौद्ध पदाधिकारी शामिल होंगे।
तीन दिन के दौरे पर भारत पहुंचे ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक
ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक भारत की तीन दिनी राजकीय यात्रा पर आज शनिवार 16 दिसंबर को नई दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय क और से दी गई जानकारी के मुताबिक ओमान के राष्ट्राध्यक्ष के साथ उनके वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत आया है।
अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव कल, उपराष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल रविवार 17 दिसंबर को धर्मनगरी पहुंचेंगे। जहां अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का वे विधिवत रूप से शुभारंभ करेंगे। इससे पहले कुुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में वसुधैव कुटुंबकम श्रीमद्भगवद् गीता और वैश्विक एकता विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की जाएगी, जिसका उद्घाटन की उपराष्ट्रपति करेंगे।
सिंगापुर में कोरोना के मामले बढ़कर हुए 56 हजार के पार
वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा एक बार नजर आ रहा है। दरअसल सिंगापुर में कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है उससे एक बार फिर लोग भयभीत हैं। सिंगापुर में कोरोना के मामले बढ़कर 56 हजार के पार हो गए हैं। जबकि यह आंकड़े बीते हफ्ते के हैं। इससे पिछले हफ्ते वहां कोरोना का आंकड़ा 32 हजार था। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते हफ्ते में देश में कोरोना के मामलों में 75 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 19 दिसंबर से रोजाना कोरोना अपडेट जारी करने का फैसला किया है।
राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में UP सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में सुनवाई आज
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मानहानि केस में उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर MP-MLA कोर्ट में आज सुनवाई होगी। दरअसल ये मामला केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान से जुड़ा है। राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।
एमपी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ आज
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव आज शनिवार 16 दिसंबर को महाकाल की नगरी उज्जैन से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी वर्चुअली संबोधित करेंगे। पीएम मोदी यात्रा के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मार्गदर्शन भी देंगे। इसे लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
- CM डॉ. मोहन यादव उज्जैन से करेंगे शुभारंभ
- PM मोदी हितग्राहियों से वर्चुअली करेंगे संवाद
- बीजेपी के नेता अलग-अलग स्थानों से होंगे शामिल
- योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य