पीएम मोदी आज देंगे आदिवासियों को सौगात, मायावती को उनके जन्मदिन पर सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं , संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले का आगाज

breaking-news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 15 जनवरी को संक्रांति के मौके पर लाखों लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण के तहत 1 लाख लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त की राशि जारी करने वाले हैं। बता दें केंद्र सरकार की ओर से पिछले साल 2023 में प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान की शुरुआत की गई थी। इसके तहत आज सोमवार को पीएम-जनमन योजना के लाभार्थियों को पहली किस्त मिलने वाली है। दरअसल ये वे लाभार्थी हैं जो प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के दायरे में आते हैं।

बसपा प्रमुख मायावती का जन्मदिन आज,सीएम योगी ने फोन कर दी शुभकामनाएं

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 15 जनवरी को जन्मदिन है। बसपा समर्थक अपनी पार्टी की मुखिया बहन जी का जन्मदिन बनाने में जुठे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी सुश्री मायावती को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वयं मायावती को फोन कर उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उनकी लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान दोनों नेताओं के कुछ देत बीच बातचीत भी हुई है। हालांकि बातचीत का ब्यौरा सामने नहीं आया है।

संगम नगरी प्रयागराज में माघ मेले का आगाज, महाकुंभ की रिहर्सल

उत्तर प्रदेश में संगम नगरी के नाम से प्रसिद्ध प्रयागराज में आज सोमवार 15 जनवरी से माघ मेले की शुरूआत हो गई है। माघ मेले के पहले स्नान पर्व मकर संक्रांति पर आस्था का सैलाब दिखाई दिया। कड़ाके की ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं में आस्था की कोई कमी नजर नहीं आई। श्रद्धालुओं ने ब्रह्म मुहूर्त में ही संगम में डुबकी लगाई और पवित्र गंगा नदी में स्नान किया। इधर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सख्त इंतजाम किए गए हैं। दरअसल माघ मेला 2024 के पहले स्नान पर्व के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं। अगले साल 2025 में महाकुंभ होगा, ऐसे में माघ मेले को महाकुंभ की रिहर्सल भी माना जा रहा है। ऐसे में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से माघ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां पर 768 हेक्टेयर में 6 सेक्टर में माघ मेला बसाया गया है। माघ मेले में पहली बार 6 पांटून ब्रिज तैयार किए हैं। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी प्रयोग किया जा रहा है। माघ को सरकार ने पूरी तरह से प्लास्टिक फ्री भी घोषित किया गया है। यहां करीब 100 किलोमीटर में चकर्ड प्लेटें बिछाकर सड़कें बनाई हैं।

शेयर बाजार में दिखी सं-‘क्रांति’,मौसम सर्द निवेशकों की जेब हुई गर्म

एक ओर जहां पुरा देश संक्रांति पर्व की उएंमंग में डूबा है वहीं सर्दी अपने कड़े तेवर दिखा रही है। इस बीच दूसरी ओर कड़ाके की सर्दी में भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार 15 जनवरी को निवेशकों की जेब गर्म कर दीं। बाजार खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर जा पहुंचा। पहली बार 73 हजार के स्तर को पार कर गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की निफ्टी में भी आज तूफानी तेजी दिखाई दी। ये भी लाइफटाइम हाई लेवल को छूते हुए करीब 22 हजार के पार निकल गया।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा

मध्यप्रदेश : CM डॉ. मोहन यादव के आज कई कार्यक्रम

MP में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित

मध्यप्रदेश : MP में हवाओं ने बदला रुख

छत्तीसगढ़ : अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस

कांकेर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

Exit mobile version