ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: चुनाव आयुक्त के दो रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर बैठक आज, NDA से जा सकते हैं I.N.D.I.A गठबंधन में पशपुति,बिल्डिंग की कार पार्किंग में भीषण आग से 4 लोगों की मौत,

breaking-plat-1-750x375

चुनाव आयुक्त के दो रिक्त पदों पर नियुक्ति को लेकर बैठक आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आज चुनाव आयुक्तों के दो रिक्त पदों पर नियुक्ति पर चर्चा होगी। चयन समिति की बैठक वैसे 15 मार्च को होने वाली थी, जिसे एक दिन पहले आज 14 मार्च को ही बुलाया गया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली इस उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक में चुनाव आयोग के दो नये निर्वाचन आयुक्तों के चयन पर चर्चा होगी। बता दें निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय पिछले महीने सेवानिवृत्ति हो गए थे जबकि अरुण गोयल ने पिछले शुक्रवार को अचानक पद से इस्तीफे दे दिया। जिससे निर्वाचन आयुक्तों के दो पद रिक्त हो गए।

पशपुति को रास नहीं आ रही चिराग से चाहत, NDA से I.N.D.I.A गठबंधन में जा सकते हैं

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले सियासी दल प्रत्याशियों के नाम और गठबंधन पर जोर दे रहे हैं। हहम बात कर रहे हैं बिहार की। जहां NDA के सीट बंटवारे में पशुपति पारस को तरजीह ना मिलने की बात सामने आई है। इस बीच राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी यानी RLJP प्रमुख पशुपति पारस एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ जाने को लेकर कोई बड़ा फैसला लेने वाले हैं। दिल्ली में आज गुरुवार 14 मार्च को RLJP संसदीय बोर्ड की बड़ी बैठक होने वाली है। जिसमें वे बड़ा फैसला ले सकते हैं।

UP में अकेले चुनाव लड़ेगी ओवैसी की पार्टी

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम यूपी में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। एआईएमआईएम यूपी में समाजवादी पार्टी के साथ समझौता करने वाली थी,लेकिन बात नहीं बनी। ऐसे में अब ओवैसी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि जल्द ही यूपी की 80 में से 25 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने वाली है।

दिल्ली के शास्त्री नगर में हादसा, बिल्डिंग की कार पार्किंग में भीषण आग से 4 लोगों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शास्त्री नगर में आज गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां सुबह करीब सवा 5 बजे के आसपास गीता कॉलोनी इलाके की गली नंबर 13 के एक घर में भीषण आग लग गई। बता दें कि यह आगजनी रहवासी घर में हुई है। जिसमें 4 मंजिलें हैं। जिसके ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग से आग शुरू हुई और पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया, बिल्डिंग धुआं-धुआं हो गई।

Exit mobile version