बीजेपी ने जारी किया अपना चुनावी घोषणा पत्र,मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी
पीएम नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र का विमोचन किया। इस मौके पर पीएम ने संकल्प पत्र की पहली प्रति उन लोगों को सौंपी जिन्हें केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है। इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा मोदी की गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी मानी जाती है। जिस पर भारत ही नहीं विश्व के देशों की नजर है। संकल्प पत्र को तैयार करने में देर रात तक बैठक कर पीएम मोदी ने मार्गदर्शन किया है। संकल्प पत्र समिति ने सभी के सुझावों को संकलित कर संकल्प पत्र तैयार किया है। इसमें रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की भूमिका भी सराहनीय रही है।
डॉ.अंबेडकर जयंती,पीएम मोदी ने अर्पित की पुष्पांजलि
देश भर में आज संविधान निर्माता डॉ.बीआर अंबेडकर की 134वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। देश आज अपने संविधान निर्माता को याद कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने संसद भवन पहुंचकर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को उनकी 134वीं जयंती के मौके पर पुष्पांजलि अर्पित की।
भोपाल: एमपी में चुनावी दौरे पर पीएम मोदी
- एक हफ्ते में मोदी का तीसरा एमपी दौरा
- होशंगाबाद लोकसभा में करेंगे पीएम मोदी प्रचार
- सुबह 11:45 बजे पिपरिया में करेंगे जनसभा
- बीजेपी के संकल्प पत्र के वादों पर रहेगा फोकस