ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: MP-CG में आज नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह,पीएम मोदी रहेंगे मौजूद, पीएम मोदी ने दी 2001 के शहीदों को श्रद्धांजलि, संजय राउत के खिलाफ राजद्रोह का आरोप,FIR दर्ज

breaking news today

पीएम मोदी ने दी 2001 के शहीदों को श्रद्धांजलि

संसद के शीत सत्र के आठवें दिन आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह संसद भवन पहुंचे और उन्होंने संसद पर 13 दिसंबर 2001 को हुए हमले में शहीद होने वालों को श्रद्धांजलि अर्पिज की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमत्री ने संसद भवन पर हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात भी की और उन्हें सांत्वना दी।

संजय राउत के खिलाफ राजद्रोह का आरोप,FIR दर्ज

महाराष्ट्र की यवतमाल पुलिस ने शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत के खिलाफ देशद्रोह के साथ अन्य अपराधों के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। संजय राउत पर शिवसेना के मुखपत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख लिखने का आरोप लगाया गया है।

MP-CG में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को आज नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। एमपी में डॉ.मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय आज 13 दिसंबर बुधवार को नए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। दोनों राज्यों में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के दिग्गज नेता माने जाते हैं। वे छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। शपथ ग्रहण समारोह बुधवार दोपहर दो बजे रायपुर में आयोजित होगा। इन दोनों राज्यों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।

रायपुर: नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह

महादेव बेटिंग ऐप मामला,UAE में दबोचा गया को-फाउंडर रवि उप्पल

महादेव बेटिंग ऐप मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ऐप के संचालक सरगना सौरभ चंद्राकर का राइट हैंडर रवि उप्पल दुबई से गिरफ्तार किया है। उप्पल को भारत लाने की तैयारी की जा रही है। रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। रवि की गिरफ्तारी के बाद मुख्य आरोपी सरगना सौरभ चंद्राकर के काफी करीब है।

 

Exit mobile version