ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:प्रधानमंत्री आज करेंगे ओडिशा में चुनावी रैलियों को संबोधित, चुनावी माहौल बनाने में जुटे केजरीवाल,आज थमेगा चौथे चरण का प्रचार

breaking-plat

प्रधानमंत्री आज करेंगे ओडिशा में चुनावी रैलियों को संबोधित

चौथे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। 13 मई को देश की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा। प्रचार के अंतिम दिन राजनीतिक पार्टियां पूरी ताकत झोंकती नजर आ रहीं हैं। इसीक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को ओडिशा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। वे यहां 3 चुनावी रैलियों में शामिल होंगे। पीएम सबसे पहले कंधमाल में रैली करेंग, इसके बाद बोलांगीर और दोपहर में पीएम बरगढ़ में चुनावी सभा करेंगे।

जेल से बाहर आते ही केजरीवाल का खेल, चुनावी माहौल बनाने में जुटे

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। वे शुक्रवार की शाम को तिहाड़ा जेल से आजाद भी हो गए हैं। शुक्रवार की रात जहां ​केजरीवाल के बाहर निकलते ही आम आदमी पार्टी ने उनके स्वागत में रैली निकाली तो वहीं आज शनिवार 11 मई को सीएम केजरीवाल बजरंगबली हनुमान जी के दर्शन करेंगे। वे कनाट प्लेस वाले हनुमान मंदिर जाएंगे। दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा केजरीवाल जी का जेल से निकलना उन्हें किसी चमत्कार से कम नहीं लग रहा है। उन्हें लग रहा है कुछ बड़ा होने वाला है। उन्होंने बताया कि केजरीवाल शनिवार को कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। इसके बाद दोपहर एक बजे आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वहीं केजरीवाल आज शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए पहली बार एक रोड शो भी करेंगे। यहां वे दक्षिण दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान के पक्ष में महरौली में रोड शो करने वाले हैं। जिसमें पार्टी बड़े नेताओं के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। बत दें दिल्ली में सभी सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होना है।

बदल रहा देश का मौसम, दिल्ली में चलेगी धूल भरी आंधी,कई राज्यों में हल्की बारिश

चुनावी पारा जहां चढ़ा हुआ है वहीं देशभर में मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है। खासकर दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में आज शनिवार 11 मई को धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज 11 मई को दिल्ली के साथ पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी यूपी में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश की संभावना बन रही है। वहीं बिहार और झारखंड के साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तराखण्ड में भी आज शनिवार को गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं।

मध्यप्रदेश में भी बदला मौसम का मिजाज

आज थमेगा चौथे चरण का प्रचार प्रसार

भोपाल: CM डॉ.मोहन यादव करेंगे चुनावी दौरा आज

मालवा निमाड़ में BJP के दिग्गज भरेंगे हुंकार

दिग्विजय सिंह करेंगे मंदसौर में चुनावी प्रचार

उप्र:प्रचार के आखिरी दिन भी अखिलेश झोकेंगे ताकत

उप्र: तीन जिलो को साधेंगे सीएम योगी

लखनऊ: उत्तराखंड के CM धामी आएंगे उत्तरप्रदेश

श्रावस्ती दौरे पर रहेंगी बसपा सुप्रीमो

परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद खुद को मारी गोली

यूपी के सीतापुर में सनकी युवक ने परिवार के 5 लोगों को मारी गोली,खुद को भी गोली से उड़ाया यूपी के सीतापुर में शनिवार 11 मई को सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों को गोली मार दी। इतना ही नहीं पांच लोगों की हत्या के बाद में युवक ने खुद को भी गोली मार ली। एक ही परिवार के छह लोगों की मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

Exit mobile version