ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: पीएम मोदी  करेंगे ‘विकसित भारत @2047: वॉइस ऑफ यूथ’ का आगाज आज, मप्र और राजस्थान को आज मिलेगा नया सीएम, छत्तीसगढ़ में 13 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह,

breaking news today

पीएम मोदी  करेंगे ‘विकसित भारत @2047: वॉइस ऑफ यूथ’ का आगाज आज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 11 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत @2047 युवाओं की आवाज पहल का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी देश भर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में यूनिवर्सिटी के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को भी संबोधित करने वाले हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण, राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में युवाओं की सक्रिय रूप से सहभागिता का है। इसी के अनुरूप विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज’ पहल युवाओं को विकसित भारत @2047 के दृष्टिकोण में विचारों का समावेश करने के लिए एक मंच प्रदान करेगी। इस मौके पर आयोजित कार्यशालाओं में विकसित भारत @2047 के लिए अपने विचारों और सुझावों को साझा किया जायेगा। इसके लिए युवाओं को शामिल करने की प्रक्रिया आरंभ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना 3 दिसंबर को संपन्न हुई थी। जिसमें बीजेपी के खाते में तीन राज्य आए थे। जिनमें से बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में तो सीएम पद का एलान कर दिया है लेकिन राजस्थान और मध्यप्रदेश की कहानी अभी अधूरी है। यहां बीजेपी ने पर्यवेक्षक भेजे हैं। पार्टी के पर्यवेक्षक मध्य प्रदेश में आज 11 दिसंबर की शाम को विधायक दल की बैठक करेंगे। जिसमें एमपी का सीएम कौन होगा यह तय हो जाएगा, हालांकि राजस्थान में विधायकों की बैठक को लेकर अभी भी संशय बरकरार है।

भोपाल में एमपी बीजेपी विधायक दल की बैठक आज

बता दें एमपी में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक आज सोमवार विधायक दल का नेता चुनने के लिए बैठक करने वाले हैं। बीजेपी ने 17 नवंबर को हुए चुनाव में विधानसभा की 230 में से 163 सीट जीतकर प्रदेश में सत्ता बरकरार रखी। जबकि कांग्रेस को 66 सीट के साथ दूसरे स्थान पर रही।

13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह

एमपी: लोकसभा चुनाव से पहले साधने की कवायद

एमपी: करारी हार के बाद कांग्रेस में समीक्षा बैठक

ज्ञानवापी परिसर का सर्वे, ASI आज पेश करेगी कोर्ट में रिपोर्ट

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे पर सोमवार 11 दिसंबर को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से वाराणसी की अदालत में रिपोर्ट दाखिल की जा सकती है। पिछले कई बार से ASI कोर्ट से वक्त मांग रही है। ऐसे में आज सोमवार को रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान विष्णु जैन समेत सभी पक्षों के वकील और पक्षकार अदालत में मौजूद रहेंगे। बता दें एएसआई ने वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के ASI सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 30 नवंबर को 3 हफ्तों का समय मांगा था। जिसके बाद जिला जज ने दस दिनों का समय ASI को दे दिया था। यहा अवधि 11 दिसम्बर को पूरा हो रही है।

Exit mobile version