आजमगढ़ से पीएम मोदी करेंगे 10 हजार करोड़ के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे। जहां से वे करीब 10 हजार करोड़ के 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें आईजीआई का टर्मिनल वन और लखनऊ के साथ पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है।
- पीएम का आजमगढ़ दौरा आज
- कई परियोजनाओं का देंगे उपहार
- 10 हजार करोड़ के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन
- पूर्वांचल ही नहीं देश के कई राज्यों पर पीएम की नजर
- कई राज्यों के के वोटर्स को साधेंगे पीएम मोदी
- सपा के ‘गढ़’ आजमगढ़ में चौथी बार पीएम का दौरा
- लोकसभा चुनाव के लिए वोटर्स को साधेंगे पीएम मोदी
TMC नेता शेख शाहजहां की बशीरहाट कोर्ट में पेशी
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के संदेशखाली के घर पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम हमला हुआ था। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। ईडी की टीम पर हमला किये जाने के बाद यह इलाका खूब सुर्खियों में रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद राज्य की पुलिस ने मामला और शेख शाहजहां को CBI की कस्टडी सौंपा था। CBI ने आरोपी शेख शाहजहां दक्षिण 24 परगना स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ की। अब इस मामले में बशीरहाट कोर्ट में शेख शाहजहां की पेशी है। सीबीआई की टीम पूरी सुरक्षा के साथ शेख को कोर्ट में पेश करने जा रही है।
किसानों का आज रेल रोको आंदोलन,पटरी पर किसान
एमएसपी की गारंटी के साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महीने भर से प्रदर्शन कर रहे किसानों का आज रविवार को देशभर में रेल रोको आंदोलन होगा। किसान संगठनों की ओर से चार घंटे तक यह देशव्यापी आंदोलन चलाया जायेगा। आंदोलन रविवार दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर शाम के चार बजे तक चलेगा। जिससे रेलवे रूट्स पर चार घंटे के लिए रेल यातायात थमने की आशंका है। खासकर हरियाणा और पंजाब में आंदोलन का असर दिखाई देगा। यहां लगभग 60 जगहों पर किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरने वाली रेल यातायात में बाधा पैदा हो सकती है।
मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का ग्वालियर दौरा
- ग्वालियर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीसी के माध्यम से करेंगे उद्घाटन
- मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना का मिलेगा लाभ
- योजना की 678 करोड़ की राशि श्रमिकों को दी जाएगी
- नवीन जिला न्यायालय भवन का होगा लोकार्पण
- विज्ञान संस्थान के नवीन भवन का होगा लोकार्पण
मध्यप्रदेश : सोमवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
- मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों के प्रत्याशियों पर होगी चर्चा
- 150 से अधिक प्रत्याशियों के नाम की हो सकती है घोषणा
- मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े चेहरे उतारने के संकेत