आजमगढ़ से पीएम मोदी करेंगे 10 हजार करोड़ के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का उद्घाटन,TMC नेता शेख शाहजहां की पेशी,किसानों का आज रेल रोको आंदोलन

breaking news

आजमगढ़ से पीएम मोदी करेंगे 10 हजार करोड़ के एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे। जहां से वे करीब 10 हजार करोड़ के 15 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें आईजीआई का टर्मिनल वन और लखनऊ के साथ पुणे एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी शामिल है।

TMC नेता शेख शाहजहां की बशीरहाट कोर्ट में पेशी

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के संदेशखाली के घर पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम हमला हुआ था। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। ईडी की टीम पर हमला किये जाने के बाद यह इलाका खूब सुर्खियों में रहा था। काफी जद्दोजहद के बाद राज्य की पुलिस ने मामला और शेख शाहजहां को CBI की कस्टडी सौंपा था। CBI ने आरोपी शेख शाहजहां दक्षिण 24 परगना स्थित सीबीआई कार्यालय में पूछताछ की। अब इस मामले में बशीरहाट कोर्ट में शेख शाहजहां की पेशी है। सीबीआई की टीम पूरी सुरक्षा के साथ शेख को कोर्ट में पेश करने जा रही है।

किसानों का आज रेल रोको आंदोलन,पटरी पर किसान

एमएसपी की गारंटी के साथ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर महीने भर से प्रदर्शन कर रहे किसानों का आज रविवार को देशभर में रेल रोको आंदोलन होगा। किसान संगठनों की ओर से चार घंटे तक यह देशव्यापी आंदोलन चलाया जायेगा। आंदोलन रविवार दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होकर शाम के चार बजे तक चलेगा। जिससे रेलवे रूट्स पर चार घंटे के लिए रेल यातायात थमने की आशंका है। खासकर हरियाणा और पंजाब में आंदोलन का असर दिखाई देगा। यहां लगभग 60 जगहों पर किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं। पंजाब और हरियाणा से होकर गुजरने वाली रेल यातायात में बाधा पैदा हो सकती है।

मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का ग्वालियर दौरा

मध्यप्रदेश : सोमवार को कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

Exit mobile version