ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन आज, महाराष्ट्र में आज आ सकता है सियासी भूचाल,प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठक

breaking news today

वाइब्रेंट गुजरात समिट का उद्घाटन,पीएम मोदी देंगे संबोधन

गांधीनगर में बुधवार को वाइब्रेंट गुजरात समित का उद्घाटन होना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सम्मेलन को पीएम मोदी चौथी बार संबोधित करने वाले हैं। इस साल के सम्मेलन का विषय गेटवे टू द फ्यूचर है। सम्मेलन में 34 देश और 16 संगठन शामिल होंगे। वाइब्रेंट गुजरात समिट के लिए इस बार ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ थीम रखी गई है। वाइब्रेंट गुजरात समिट की वेबसाइट इस बार 50 हजार से ज्यादा कंपनियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

महाराष्ट्र में आज आ सकता है सियासी भूचाल

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे सहित 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला अब फैसले तक पहुंच गया है। आज 10 जनवरी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर अपना फैसला सुनाने वाले हैं। ऐसे में यह प्रश्न खड़ा हो रहा है कि स्पीकर नार्वेकर ने अगर शिंदे और उनके विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया तो महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी पर कौन बैठेगा। दरअसल बीजेपी ने साफ कहा है कि सरकार पर कोई संकट नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि शिंदे के खिलाफ फैसला आता है तो बीजेपी यहां अपनी प्लान बी चल सकती है।

स्पीकर-शिंदे की मुलाकात पर उद्धव को एतराज

सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर को शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता को लेकर फैसला सुनाना है। इससे पहले उद्धव गुट ने कोर्ट में हलफनामा दायर किया और कहा है कि फैसले से तीन दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष और सीएम के बीच मुलाकात हुई थी, जोकि अनुचित है।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीजेपी नेताओं की बैठक

अयोध्या में 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पीएम नरेन्द्र मोदी इस आयोजन के मुख्य यजमान होंगे। ऐसे में यूपी की योगी सरकार के साथ ही बीजेपी संगठन भी खास तरह की तैयारियों में जुटा है। दरअसल पांच महिने बाद लोकसभा चुनाव होना हैं। ऐसे में बीजेपी इस आयोजन का सियासी लाभ चुनाव में लेना चाहती है। जिसके लिए लगातार बैठकें ​हो रही हैं। इसी क्रम में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अयोध्या में बीजेपी महासचिवों की बैठक बुलाई गई। जिसमें राम मंदिर और लोकसभा चुनाव पर चर्चा की गई। राम मंदिर उद्घाटन समारोह के साथ-साथ बैठक में बीजेपी अध्यक्ष ने लोकसभा चुनाव को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।

सपा नेता मौर्य ने कारसेवकों को बताया अराजक तत्व,गोली चलाने को बताया उचित

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का एक बार फिर विवादित बयान सामने आया है। मौर्य ने कारसेवकों को अराजक तत्व बताते हुए कहा यूपी की तत्कालीन सपा सरकार ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोली क्यों चलवाई थी? दरअसल स्वामी प्रसाद ने कहा जिस समय अयोध्या में राम मंदिर पर यह घटना घटी उस समय वहां पर बगैर किसी न्यायपालिका और प्रशासनिक के आदेश भारी संख्या में अराजक तत्व पहुंचे थे और उन्होंने वहां तोड़फोड़ की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा तत्कालीन सपा सरकार ने संविधान और कानून को बचाने उसकी रक्षा करने के साथ अमन-चैन कायम करने के लिये कारसेवकों पर गोली चलवाई थी। सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया था।

मध्यप्रदेश : PM मोदी विशेष पिछड़ी जनजाति समूह से करेंगे संवाद

15 जनवरी को होगा विशेष पिछड़ी जनजाति संवाद कार्यक्रम
22 जिलों के विशेष पिछड़ी जनजाति समूहों से करेंगे संवाद
कार्यक्रम के लिए भारत सरकार ने नियुक्त किए जिला प्रभारी
ग्वालियर-चंबल, रीवा, भोपाल, शहडोल,जबलपुर संभाग शामिल

मप्र: लाड़ली बहनों के खातों में आज आएगी राशि

1,250 रुपए की राशि खातों में ट्रांसफर करेंगे सीएम
सीएम मोहन यादव अंतरित करेंगे 1,576 करोड़ रुपये
10-15 जनवरी तक मनाया जाएगा ‘महिला सशक्तीकरण सप्ताह’
महिला सशक्तिकरण सप्ताह की शुरुआत करेंगे सीएम
जिलों में महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम होंगे आयोजित

भोपाल: कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का जनसंपर्क अभियान जारी

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का आज करेंगे जनसंपर्क
ग्वालियर,भिंड, मुरैना में जनसंपर्क करेंगे सिंघार
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारी
कांग्रेस फरवरी में घोषित कर सकती हैं लोकसभा प्रत्याशी

भोपाल: नमी के चलते सुबह छाया रहा कोहरा

इंदौर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में बारिश के आसार
भोपाल में छाए रहेंगे बादल, दोपहर बाद बूंदाबांदी के आसार
2 दिन बाद चलेंगी सर्द हवाएं, रात के तापमान में होगी गिरावट

रायपुर: विष्णुदेव सरकार कैबिनेट की बैठक आज

शाम 5 बजे से मंत्रालय में होगी बैठक
कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लिया जाएगा निर्णय
BJP का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान समारोह आज
दोपहर 12 बजे से रायपुर के इंडोर स्टेडियम में होगा कार्यक्रम
सीएम विष्णुदेव साय समेत सभी वरिष्ठ नेता करेंगे शिरकत

Exit mobile version