ब्रेकिंग न्यूज अपडेट : छत्तीसगढ़ में आज तय होगा कौन बनेगा सीएम, पटना में 26वीं क्षेत्रीय परिषद की बैठक,आज होगा खेलो इंडिया पैरा गेम्स का उद्घाटन

breaking news today

पर्यवेक्षक रायपुर पहुंचे, बीजेपी विधायक दल की बैठक आज

छत्तीसगढ़ में आज रविवार 10 दिसंबर नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगने की संभावना है। बीजेपी के केन्द्रीय पर्यवेक्षक सर्बानंद सोनोवाल के साथ अर्जुन मुंडा राजधानह रायपुर पहुंच गए हैं। विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षकों के साथ ही छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी ओम माथुर भी शामिल होंगे। बता दें रायपुर में आज दोपहर करीब 2 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने जा रही है।

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह होंगे 26वीं क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार 10 दिसंबर को बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं। राजधानी पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय गृहमंत्री शाह करेंगे। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। बता दें सीएम होने के नाते नीतीश कुमार इस बैठक के उपाध्यक्ष हैं।

आज होगा खेलो इंडिया पैरा गेम्स का उद्घाटन

देश की राजधानी दिल्ली में पहली बार खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन का आगाज आज 10 दिसंबर रविवार को होगा। 10 से 17 दिसंबर के बीच शुरू होने जा रहे
इस खेलो इंडिया पैरा गेम्स के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं। देशभर के करीब 1400 खिलाड़ी अपने मजबूत इरादों के साथ खेल के मैदान में उतरेंगे।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में गिरफ्तारी

मप्र में लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां

मप्र में हार के बाद कांग्रेस में बदलाव के आसार

मप्र में कांग्रेस जल्द घोषित कर सकती है नेता प्रतिपक्ष

Exit mobile version