ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: फिल्म द केरल स्टोरी के क्रू मेंबर को धमकी,राहुल गांधी का उदयपुर दौरा, ममता के गढ़ में आज अमित शाह

breaking news

द केरल स्टोरी विवाद,फिल्म के क्रू मेंबर को धमकी,पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई

फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर विवाद बढ़ते जा रहे हैं। कई राज्यों में फिल्म को बैन करने की मांग के बीच फिल्म के एक क्रू मेंबर को एक अनजान नंबर से धमकी भरा मैसेज आया है। इस मैसेज में लिखा है अकेले घर से बाहर मत निकलना। तुमने फिल्म में ये कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया। मुंबई पुलिस के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने ही इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने बताया कि उन्होंने धमकी पाने वाले क्रू मेंबर को सिक्योरिटी दे दी है। हालांकि, अब तक इस मामले में कोई FIR दर्ज नहीं कराई गई है क्योंकि उन्हें लिखित में शिकायत मिलनी बाकी है।

पीएम मोदी से पहले राहुल गांधी का राजस्थान दौरा,उदयपुर में कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर में करेंगे शिरकत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। पीएम के इस दौरे से एक दिन पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को माउंट आबू दौरे पर आ रहे हैं। वे वहां चल रहे कांग्रेस पार्टी के सर्वोदय संगम नेतृत्व के 10 दिवसीय शिविर के अंतिम दिन शिविर में शिरकत करेंगे। सर्वोदय संकल्प प्रशिक्षण शिविर के जरिए कांग्रेस पार्टी नेतृत्व निर्माण कर रही है। माउंट आबू में चल रहे सर्वोदय संगम शिविर में देशभर के 45 कांग्रेसजन प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह सर्वोदय संगम का तीसरा शिविर है। सर्वोदय संकल्प के जरिए कांग्रेस पार्टी प्रतिभागियों को देश, राजनीति, दुनिया की शहरी, समाज एवं स्वयं की राजनीति की अध्यक्षता देने के लिए तैयार किया जाता है।

बुधवार को आएंगे पीएम मोदी

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार 10 मई को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। मोदी के प्रदेश में चार बड़े कार्यक्रम हैं। पीएम नाथद्वारा पहुंचेंगे, जहां श्रीनाथजी मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद पीएम सिरोही में विकास कार्य के कार्यक्रम के बाद माउंट आबू में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में विजिट करेंगे। साथ ही आबूरोड में एक जनसभा भी करेंगे।

गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जयंती आज,ममता के गढ़ में अमित शाह का दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह कोलकाता के जोरासांको ठाकुरबारी में गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ दौरे की शुरुआत करेंगे। राष्ट्रगान की रचना करने वाले गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की 9 मई को जयंती है।शाह बाद में भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में इंटीग्रेटेड-चेक पोस्ट (ICP) पेट्रापोल में लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) और BSF के कुछ डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

कांग्रेस की सद्बुद्धि के लिए बजरंग दल आज करेगा देशभर में हनुमान चालीसा का पाठ

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने आज यानी मंगलवार को देशभर के प्रमुख मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया है। संगठनों ने इसे हनुमत शक्ति जागरण अभियान नाम दिया है। ये फैसला कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए गए कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद लिया गया है।

Exit mobile version