लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा,आज दूसरे दिन गृहमंत्री शाह लेंगे चर्चा में हिस्सा
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज 9 अगस्त को दूसरा दिन है। उम्मीद है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेंगे। विपक्षी गठबंधन INDIA की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत मंगलवार 8 अगस्त को हुई थी। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने इसकी शुरुआत की थी। पहले दिन 6 घंटे तक सदन में पक्ष-विपक्ष के सांसदों ने जोरदार तरीके से चर्चा में हिस्सा लिया। बता दें सदस्यता बहाल होने पर सोमवार से संसद लौटे राहुल गांधी गुरुवार 10 अगस्त को चर्चा में भाग ले सकते हैं।
मेरी माटी मेरा देश अभियान का आगाज
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऐलान के मुताबिक 9 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा। इसके तहत तीनों सेनाओं के सैनिक देशभर की ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे। अभियान के तहत देश के कई गांवों से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर ‘अमृत कलश यात्रा’ निकाली जाएगी, जो राजधानी दिल्ली पहुचेगी।
राहुल गांधी आज जाएंगे बांसवाड़ा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को राजस्थान के बांसवाड़ा जाएंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान राहुल और अशोक गहलोत आदिवासी समाज के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
अब यूपी विधानसभा में विधायक नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
उत्तर प्रदेश विधानसभा में नये नियमों के तहत विधायक न तो मोबाइल फोन ले जा सकेंगे और न ही झंडे, प्रतीक या कोई वस्तु प्रदर्शित कर पायेंगे। नियमावली का प्रतिवेदन सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया। आज बुधवार को नियमावली पर सदन में चर्चा कर मंजूरी दिलाई जाएगी। उप्र विधानसभा अध्यक्ष महाना ने बताया नियमावली को सोमवार को विधानसभा में पेश किया गया। आज बुधवार इस पर चर्चा होगी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज से करेंगे पदयात्रा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी को सड़क पर उतारने का प्लान तैयार कर लिया है। शुरुआत आज नौ अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर पदयात्रा से होगी। अखिलेश यादव से हाल ही में अलग हुए सुभासपा चीफ ओमप्रकाश राजभर और भाजपा नेता उन पर एसी कमरे में रहकर राजनीति करने का आरोप लगाते रहते हैं लेकिन अब समाजवादी पार्टी सड़क पर अभियान चलाती नज़र आएगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसका पूरा प्लान तैयार कर लिया है। शुरुआत आज नौ अगस्त को अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर गाजीपुर से होगी।
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी,भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला
एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। 12 अगस्त को टूर्नामेंट का फाइनल होगा। इसमें गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम को सीधे ओलिंपिक में जगह मिलेगी।
OMG-2, महाकाल मंदिर के पुजारियों ने भेजा नोटिस
उज्जैन के महाकाल मंदिर के पुजारी फिल्म OMG-2 के मेकर्स से नाराज हैं। उन्होंने लीगल नोटिस भेजकर फिल्म में भगवान शिव का रूप गलत तरीके से दिखाए जाने पर नाराजगी जताई है। उन्हें दुकान से कचोरी खरीदते दिखाया गया है। इससे श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत होंगी। ऐसे में नोटिस देकर अपमानजनक सीन्स को हटाने और सार्वजनिक माफी मांगने को कहा गया है।