देश में आज से कोरोना मॉक ड्रिल की शुरुआत,केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया झज्जर एम्स में लेंगे तैयारियों का जायजा

breaking news

देशभर में आज से दो दिन की कोरोना मॉक ड्रिल की शुरुआत होगी। अस्पतालों में सोमवार और मंगलवार को मॉक ड्रिल के जरिए कोरोना से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा। ये मॉक ड्रिल सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के अस्पतालों में होगी। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज एम्स झज्जर का दौरा करेंगे।

गोधरा ट्रेन अग्निकांड,सुप्रीम कोर्ट आज करेगा दोषियों की जमानत याचिका पर सुनवाई

गुजरात के गोधरा में 2002 में हुए ट्रेन अग्निकांड मामले में दोषियों की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार 10 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस याचिका को उन लोगों ने दायर किया है जो गोधरा ट्रेन केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जे. बी. पारदीवाला की पीठ करेगी। बता दें ट्रेन अग्निकांड में महिलाओं और बच्चों सहित 59 लोगों को जिंदा जला दिया गया था। ट्रेन की बोगी को बाहर से बंद करके आग लगा दिया गया था। इस मामले में 11 दोषियों को निचली अदालत से फांसी की सजा हुई। साथ ही 20 अन्य को आजीवन कारावास की सजा हुई थी।

अकोला में मंदिर के टीन शेड पर गिरा पेड़, हादसे में 7 लोगों की मौत 30 घायल

महाराष्ट्र के अकोला जिले रविवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण एक मंदिर के टिन शेड पर नीम का एक बड़ा पेड़ गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि कम से कम 30 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बता दें अकोला जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान बालापुर तहसील के पारस गांव में बाबूजी महाराज के मंदिर संस्थान में एक पुराना नीम का पेड़ उखड़कर टीन शेड पर गिर गया। उस समय कई सारे लोगों ने बारिश से बचने के लिए शेड के नीचे खड़े थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर वहां फंसे लोगों को निकाला।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव, बीजेपी आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, शिगांव से मैदान में उतरेंगे CM बोम्मई

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों के नामों पर रविवार को मंथन किया है। पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की रविवार को दिल्ली में बैठक हुई थी। जिसमें कर्नाटक विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने पर मंथन किया गया। इसके बाद कर्नाटक CM बसवराज बोम्मई ने बताया कि पार्टी सोमवार या मंगलवार को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की जा सकती है। उन्होंने बताया कि मीटिंग में सभी उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई। जिसके बाद पीएम मोदी ने कुछ दिशा-निर्देश भी दिए हैं। मीटिंग के आज भी जारी रहने की संभावना है। सीएम बोम्मई ने बताया वे शिगांव सीट से चुनाव लड़ेंगे।

आम आदमी पार्टी का डिग्री कैंपेन,पवार बोले- ये बड़ा मुद्दा नहीं, बेरोजगारी, महंगाई पर केंद्र सरकार को घेरें

अडाणी मुद्दे पर जेपीसी की मांग को बेकार बताने वाले NCP चीफ शरद पवार ने अब पीएम मोदी की डिग्री विवाद पर अपनी अलग राय जाहिर की है। पवार ने कहा कि किसकी क्या डिग्री है ये राजनीतिक मुद्दा नहीं है। बेरोजगारी, महंगाई, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सरकार की आलोचना होनी चाहिए। बता दें डिग्री दिखाने का यह मुद्दा तब उठा, जब गुजरात हाईकोर्ट ने PM के डिग्री सर्टिफिकेट्स की डिटेल मांगने पर CM अरविंद केजरीवाल पर पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया था। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने रविवार से डिग्री दिखाओ अभियान शुरू किया है। सोमवार को देश की सभी प्रमुख यूनिवर्सिटी में मोदी हटाओ-देश बचाओ का पोस्टर लगाएगी। हालांकि आम आदमी पार्टी के इस कैंपेन को किसी और पार्टी का सपोर्ट नहीं मिल रहा है।

Exit mobile version