प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मैसूरु में एक मेगा इवेंट में बाघों के आंकड़े जारी करेंगे। वे अमृत काल के दौरान बाघ संरक्षण के लिए सरकार का विजन भी जारी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी टाइगर प्रोजेक्ट के 50 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे।
कर्नाटक चुनाव,प्रत्याशी चयन के लिए आज होगी भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
कर्नाटक चुनाव का शंखनाद हो चुका है। यहां 10 मई को एक चरण में वोटिंग होना है। चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवार तय करने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होने वाली है। दोपहर बाद होने वाली इस मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी महासचिव बीएल संतोष समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
विश्व बैंक समूह की बैठक में हिस्सा लेने अमेरिका जाएंगी केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 10 अप्रैल से अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर रहेंगी। सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ और विश्व बैंक समूह डब्ल्यूबीजी की सालाना स्प्रिंग बैठक में भाग लेने के लिए रविवार रात अमेरिका के लिए रवाना होंगी।
दिल्ली में खत्म हुआ बारिश का दौर अब बढ़ेगा पारा,केरल में बारिश जारी, कई राज्यों में चलेगी आंधी
दक्षिण भारत में अप्रैल की शुरुआत से बारिश का मौसम रहने चलते अगले कुछ दिन गर्मी से राहत रहेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगले एक हफ्ते केरल और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम तीव्रता की छिटपुट बारिश, गरज और बिजली गिरने की उम्मीद है। मौसम विभाग की माने तो मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कोस्टल आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक के कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान की स्थिति आ सकती है। वहीं महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई जा रही है।