धरती में फंसी ‘सृष्टि’ को बचाने की कोशिश,पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ा मामला, केजरीवाल और संजय सिंह होंगे कोर्ट में पेश,बीकानेर में भूकंप

breaking news

धरती में फंसी ‘सृष्टि’ को बचाने की कोशिश,पत्थर आने से खुदाई में मुश्किल

सीहोर जिले के मुगावली गांव के एक बोरवेल में गि‍री मासूम सृष्टि करीब 29 फीट नीचे फंसी है।। सृष्टि का रेस्क्यू आपरेशन जारी है। बता दें जिले के मुगावली गांव में मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब ढाई वर्ष की सृष्टि पुत्री राहुल कुशवाह खेलते हुए बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी।। बोरवेल के तीन सौ फीट गहरे गड्ढे में सृष्टि करीब 29 फीट अंदर फंस गई। उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ का अमला जुटा हुआ है। बुधवार सुबह छह बजे तक रेस्क्यूूआपरेशन के 19 घंटे बीत चुके हैं। रेस्क्यू दल मशीन से समांतर गड्ढा खोदाई कर रहा है। देर रात पता चला है कि चट्टानें तोड़ने के लिए चलाई जा रही मशीनों के कंपन से बच्ची के और नीचे जाने की आशंका है।

पीएम मोदी की डिग्री से जुड़ा मामला, केजरीवाल और संजय सिंह होंगे कोर्ट में पेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री से जुड़े एक मामले में गुजरात की अहमदाबाद कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होना है। इस मामले में पिछले माह 23 मई को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के सांसद कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इसके बाद कोर्ट ने नया समन जारी करके उन्हें पेश होने के लिए कहा था। बता दें गुजरात यूनिवर्सिटी ने दोनों नेताओं के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है। प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री से जुड़े मामले में केजरीवाल और संजय सिंह पर अपनी छवि खराब करने का आरोप है।

बीकानेर में भूकंप के झटके, 4.3 से डोली धरती

राजस्थान के बीकानेर जिले में देर रात भूकंप के झटके महसूस किये गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 दर्ज की है। बताया जाता है कि भूकंप मंगलवार की देर करीब रात 11 बजकर 36 मिनट पर महसूस किया गया। यहां बीकानेर जिले में आसपास के इलाकों में भी झटके महसूस किये गए। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर से करीब 685 किलोमीटर पश्चिम में था। जिसकी गहराई करीब 10 किलोमीटर मापी गई है।

सीएम गहलोत के खिलाफ आपराधिक मानहानि मामले में फैसला 24 जून को

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की तरफ से दायर मानहानि के केस में समन जारी करने को लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने फैसला
सु​रक्षित रख लिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट अब इसी महीने 24 जून को फैसला सुनाएगी। बता दें सीएम गहलोत ने संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह और उनके परिवार को आरोपी बताया था। इस बयान पर शेखावत ने मान​हानि का केस दायर किया था।

जबलपुर में हादसा,पटरी से उतरी गैस से भरी मालगाड़ी की दो बोगियां

ओडिश में जहां ट्रेन हादसे की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है कि मप्र के जबलपुर से एक बार हादसे की खबर आ गई। यहां करीब 40 किलोमीटर दूर शहपुरा गैस प्लांट के पास मंगलवार देर रात मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए। वैगन में LPG भरी थी। जिससे अफरातफरी मच गई। स्टेशन से रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी दुर्घटना राहत ट्रेन के जरिए घटनास्थल पहुंचे। बता दें मालगाड़ी के रिवर्स होते समय दोनों वैगन पटरी से उतर गए थे।

अतीक अशरफ हत्याकांड में सुनवाई आज, शूटर हिरासत बढ़ाने की होगी मांग

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में बुधवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड की सुनवाई होगी। एसआईटी शूटर सनी सिंह, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाने की मांग की जाएगी।

WTC का फाइनल आज,ICC ने तैयार की दो पिच

भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार 7 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप यानी WTC 2023 का फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। लंदन के ओवल मैदान में होने वाले इस मैच के लिए दो पिच बनाई गई हैं। WTC फाइनल को लेकर भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है।

Exit mobile version