ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: चांद की ओर तेजी से बढ़ रहा चंद्रयान 3,दिल्ली सेवा बिल आज होगा राज्यसभा में पेश, सुप्रीम कोर्ट में आज होगी मणिपुर हिंसा मामले में सुनवाई

breaking news today

चांद की ओर तेजी से बढ़ रहा चंद्रयान 3

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो का चंद्रयान-3 तेजी से चांद की ओर बढ़ रहा है। चांद के पहले ऑर्बिट में डाला जाएगा। इसके बाद चंद्रयान की गति को लगातार 23 अगस्‍त तक कम किया जाएगा क्‍योंकि 23 अगस्‍त को इस अंतरिक्ष यान की चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग कराई जाएगी।

दिल्ली सेवा बिल आज होगा राज्यसभा में पेश

दिल्ली सेवा बिल यानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा। यह बिल 1 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया था। यह 3 अगस्त को लोकसभा में ध्वनिमत से पास हो चुका है। अब इस बिल को सोमवार 7 अगस्त को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वकील अभिषेक मनु सिंघवी बहस की शुरुआत कर सकते हैं। इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने व्हीप जारी कर अपने अपने सांसदों को राज्यसीाा में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होगी या नहीं स्पीकर लेंगे फैसला

संसद के मानसून सत्र का सोमवार 7 अगस्त को 13वां दिन है। सोमवार की कार्यवाही पर सबकी नजर लगी है। दरअसल राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होगी या नहीं इस पर आज क्या होगा यह सब जानना चाहते हैं। लोकसभा सचिवालय की माने तो सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक को लेकर जो फैसला दिया है उसका अध्ययन किया जा रहा है। इस पर अंतिम निर्णय लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ही लेंगे।

लोकसभा में सोमवार को पेश किये जायेंगे ये बिल

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल, 2023 सोमवार को लोकसभा में पेश करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन बिल, 2023 पेश करेंगे तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया फार्मेसी (संशोधन) विधेयक 2023 पेश करेंगे। इन सबके अलावा केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मीडिएशन बिल 2023 को भी लोकसभा में पेश करेंगे।

यूपी विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से, सदन में हंगामे के आसार

उत्तर प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। इस बार बदले हुए हालात में विपक्ष खासतौर पर सपा के विधायक सरकार को जातिगत जनगणना के अलावा महंगाई, किसान व कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर घेरने की तैयारी में है। वहीं सत्ता पक्ष ने भी पूरे तथ्यों के साथ इसका जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयारी कर ली है।

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी मणिपुर हिंसा मामले में सुनवाई

मणिपुर हिंसा को लेकर सड़क से संसद तक संग्राम जारी है। इस बीच मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाए जाने और दरिंदगी के मामले में आज सोमवार 7 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इस पूरे मामले पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाल और जस्टिस मनोज मिश्रा की की बेंच सुनवाई कर रही है। बेंच उन दो आदिवासी महिलाओं द्वारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई कर रही है। जिन्हे निर्वस्त्र करके घुमाया गया था और उनका यौन उत्पीड़न किया गया है। इसके अलावा मणिपुर हिंसा से जुड़ी हुई अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी।

Exit mobile version