पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो शुक्रवार को गोवा में आयोजित SCO समिट में शामिल हुए थे। इस दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि भारत सीमा पर आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं बिलावल ने भी आतंकवाद का मुद्दा उठाया। लेकिन पाकिस्तान पहुंचने के बाद बिलावल फिर अपने रंग में आ गए और उन्होंने भारत यात्रा को सफल बताते हुए बीजेपी, आरएसएस और मुस्लिम आतंकवाद पर बात की।
मध्यप्रदेश के पूर्व CM के बेटे दीपक जोशी आज थामेंगे कांग्रेस का पंजा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे स्वर्गीय कैलाश चंद्र जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी शनिवार को कांग्रेस में शामिल होंगे। दीपक जोशी राजधानी भोपाल में 74 बंगले स्थित सरकारी आवास बी-30 पर पहुंचेंगे। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ उन्हें कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे। बता दें दीपक अपने आवास से पिता स्वर्गीय कैलाश जोशी की तस्वीर साथ लेकर सुबह करीब 11 बजे पीसीसी दफ्तर पहुंचेंगे।
कर्नाटक चुनाव, चार साल बाद सोनिया गांधी आज करेंगी चुनावी रैली
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। इस बीच कांग्रेस ने पहली बार सोनिया गांधी को चुनावी प्रचार में उतारा है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी 4 साल बाद किसी चुनावी रैली को संबोधित करेंगी। सोनिया गांधी शनिवार को कर्नाटक के हुबली में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस के लिए वोट की अपील करेंगी। सोनिया हुबली-धारवाड से कांग्रेस कैंडिडेट और पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार के पक्ष में सभा करेंगी। शेट्टार टिकट न मिलने पर भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए हैं। यहां भाजपा ने महेश टेंगिनकाई को चुनावी मैदान में उतारा है।
पीएम मोदी के रोड शो में बदलाव अब दो दिन में पूरा करेंगे 36 किमी का रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार पूरी ताकत झोंक दी है, लेकिन वे प्रचार के दौरान आमजन की तकलीफों से भी वाकिफ हैं। लिहाजा उन्होंने बेंगलुरु के रोड शो में थोड़ा बदलाव किया है। जिसके तहत शनिवार को बेंगलुरु में सुबह 10 से 1:30 बजे तक ही रोड शो करेंगे। इसके बाद रविवार को रोड शो के लिए निकलेंगे। रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रोड शो होगा। इससे पहले एक ही दिन में 36.6 किलोमीटर का शो होना तय था। जिससे शहर की जनता को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता, लिहाजा लोगों की परेशानी को देखते हुए पीएम ने अपना प्रोग्राम बदल दिया गया।
महाड़ में आज रैली को संबोधित उद्धव ठाकरे,बारसू में तेल रिफाइनरी परियोजना के विरोध में रैली
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को रत्नागिरी जिले के बारसू गांव का दौरे पर रहेंगे। जहां स्थानीय लोगों का एक वर्ग एक तेल रिफाइनरी परियोजना का विरोध कर रहा है। शिवसेना के पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार वे रायगढ़ जिले के महाड में एक रैली को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि मूल रूप से बारसु में एक रैली आयोजित करने वाले ठाकरे को प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई थी, अरबों डॉलर की रिफाइनरी परियोजना का विरोध कर रहे स्थानीय लोगों से बात करेंगे।