breaking-news-updates-delhi-punjab-6dec:गुजरात चुनाव EXIT Poll में बीजेपी की सरकार,हिमाचल-अबकी बार फिर राज बदलेगा रिवाज नहीं

गुजरात चुनाव एक्जिट पोल में बीजेपी की सरकार

गुजरात में सातवीं बार बीजेपी सरकार बना सकती है। देशभर के एक्जिट पोल के नतीजों की माने तो गुजरात में बीजेपी फिर पूरे बहुमत के साथ सरकार बना लेगी। हांलाकि EXIT Poll के हिसाब से देंखे तो कांग्रेस की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल के तौर पर नजर आण्गी लेकिन नई नवेली आम आदमी पार्टी भी कुछ सीटों पर अपनी जीत दर्ज करा सकती है।

अबकी बार फिर राज बदलेगा रिवाज नहीं

हिमाचल EXIT Poll, अबकी बार फिर राज बदलेगा रिवाज नहीं

वहीं हिमाचल के EXIT Poll के हिसाब से इस बार हिमाचल में फिर से सरकार बदल सकती है। हिमाचल में सरकार कांग्रेस की आती दिखाई दे रही है। हांलाकि हिमाचल में मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ही है। वहीं आप इक्का दुक्का सीटों पर अपनी जीत दर्ज करा सकती है।

दिल्ली में आप की नगर सरकार

दिल्ली में आप की नगर सरकार

दिल्ली MCD चुनाव- EXIT Poll में आम आदमी पार्टी की नगर सरकार बन सकती है। दिल्ली के 250 वार्डों में से एक्जिट पोल के हिसाब से आप को 134 से 146 सीटों पर जीत मिलेगी तो बीजेपी 82 से 94 और कांग्रेस के खाते में 15 से 20 सीटें आ सकती है। बता दें दिल्ली में रविवार को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान हुआ था। यहां 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को स्पष्ट बहुमत के संकेत मिले हैं। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर और कांग्रेस तीसरे स्थान पर रह सकती है।

 

Exit mobile version