पोर्न स्टार को सीक्रेट पेंमेंट के मामले में फंसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैनहट्टन की अदालत में पेशी के दौरान खुद को निर्दोष बताया। ट्रंप पर कारोबारी रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के 34 संगीन मामलों में न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेशी हुई थी। जहां उन्होंने खुद को निर्दोष बताया। बता दें ट्रंप पर 2016 में राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान पोर्न स्टार को मुंह बंद रखने के लिए सीक्रेट तरीके से धन देने का आरोप है, इससे जुड़े आपराधिक मामले में सुनवाई के लिए वे सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन इससे पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गिरफ्तार किया गया। अमेरिका के इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब किसी पूर्व राष्ट्रपति को इस तरह आपराधिक मामले में गिरफ्तार किया गया हो। हालांकि ट्रंप बार बार स्टेट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जुआन एम मर्चेन के सामने सभी 34 आपराधिक आरोपों में स्वयं को निर्दोष बताते रहे। वहीं ट्रंप के पहुंचने से पहले मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। ट्रंप आठ कारों के काफिले से अदालत पहुंचे थे, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तेलंगगाना दौरा, 8 देंगे विकास परियोजनाओं की सौगात
तेलंगाना में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की तैयारी तेज हो गई है। इन तैयारियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 8 अप्रैल को हैदराबाद की यात्रा पर रहेंगे। जिससे बीजेपी के कैंपेन को बल मिलने की संभावना है। पीएम मोदी इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही विभिन्न विकास परियोजनाओं का भी शुभारंभ करने की उम्मीद है। बता दें भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि पीएम मोदी के दौरे से राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले उनका मनोबल बढ़ेगा। नेताओं को यह भी उम्मीद है कि पीएम मोदी पार्टी चुनाव अभियान के लिए टोन सेट करेंगे। इसके साथ ही पीएम के निशाने पर भारत राष्ट्र समिति बीआरएस सरकार भी रहेगी। सरकार पर विकास कार्यों में चूक और आयोगों के विभिन्न कृत्यों के लिए सियासी हमला शुरू करने की भी उम्मीद है। साथ ही दिल्ली शराब नीति घोटाले के सिलसिले में ईडी की पूछताछ का सामना कर रहीं के कविता के साथ राज्य के सीएम के चंद्रशेखर भी पीएम के निशाने पर होंगे।
मैक्सिको से दिल्ली लाया गया कुख्यात गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बाक्सर
मैक्सिको से पकड़े गए कुख्यात गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बाक्सर को आखिर दिल्ली लाया गया। करीब दस आपराधिक मामलों में वांटेड गैंगस्टर दीपक बाक्सर को पुलिस अधिकारियों ने एफबीआई सन की मदद से मेक्सिको में पकड़ा था। बता दें दीपक बॉक्सर की गिरफ्तारी के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आदेश दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सक्रिय हुई और दो सदस्यीय टीम बुधवार सुबह करीब 6 बजे गैंगस्टर दीपक के साथ मैक्सिको से इस्तांबुल होते हुए दिल्ली पहुंची।
सुप्रीम कोर्ट में वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती,याचिका पर सुनवाई आज
सुप्रीम कोर्ट 1991 के कानून के कुछ प्रावधानों की वैधता को चुनौती दी गई है। इससे जुड़ी जनहित याचिकाओं पर आज पांच अप्रैल को सुनवाई होगी। बता दें यह कानून 15 अगस्त, 1947 को प्रचलित पूजा स्थल को फिर से हासिल करने या उसके चरित्र में परिवर्तन की मांग करने के लिए मुकदमा दायर करने पर रोक लगाता है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने जनहित याचिका दायर करने वालों में से एक वकील अश्विनी उपाध्याय की दलीलों पर ध्यान दिया। कोर्ट ने कहा कि जिन मामलों को वाद सूची में 5 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है।
सिक्किम के नाथुला में एवलॉन्च, अब तक सात पर्यटकों की मौत, 13 लोग घायल
सिक्किम के नाथुला पहाड़ी दर्रे में भारी हिमस्खलन से वहां 7 पर्यटकों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए। हिस्खलन के बाद कई पर्यटकों के बर्फ में फंसने की आशंका है। बचाव अभियान जारी है। हिमस्खलन के दौरान 150 से अधिक पर्यटकों के क्षेत्र में होने की सूचना मिली है। सिक्किम नाथुला सीमा क्षेत्र में बड़े हिमस्खलन से सात पर्यटकों की मौत होने और 11 लोगों के घायल होने की खबर है। सेना की ओर से कहा गया है कि गंगटोक को नाथुला से जोड़ने वाले जवाहरलाल नेहरू रोड पर हुए हिमस्खलन में 7 पर्यटकों की मौत हो गई। जबकि कई लोगों के बर्फ में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
पीएम मोदी के दौरे से पहले तेलंगाना बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष को हिरासत में लिया,
पीएम नरेन्द्र मोदी 8 अप्रैल को तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। इससे पहले तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार को करीमनगर स्थित उनके आवास से बुधवार आधी रात के बाद हिरासत में लिया गया। कथित तौर पर पुलिस टीम सांसद के करीमनगर स्थित आवास पर पहुंची थी। वहीं बीजेपी ने अब पीएम मोदी के कार्यक्रम में बाधा डालने की साजिश बताते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। बीजेपी राज्य महासचिव प्रेमेंद्र रेड्डी ने कहा पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को पुलिस ने आधी रात को हिरासत में लिया है। उन्हें करीमनगर स्थित उनके आवास से अवैध रूप से पकड़ा गया।