ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: एससीओ की बैठक आज,पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल अध्यक्षता, लद्दाख में भूकंप, बृजभूषण अैर महिला पहलवान विवाद पॉक्सो एक्ट केस में सुनवाई

breaking news today

SCO की बैठक आज,PM मोदी की अध्यक्षता में होगी वर्चुअल मीटिंग, जिनपिंग और पुतिन के साथ शहबाज होंगे शामिल

शंघाई सहयोग संगठन के नेताओं की आज मंगलवार को शिखर बैठक होगी। इस अहम बैठक की मेजबानी पीएम नरेंद्र मोदी करने वाले हैं। बता दें इस साल एससीओ की अध्यक्षता भारत कर रहा है। ऐसे में मंगलवार को होने जा रही बैठक की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगी। जिसे लाइव प्रसारित किया जाएगा। यह बैठक करीब 3 बजे तक चलेगी। भारत समेत आठ देश एससीओ में शामिल हैं।

लद्दाख में लगे भूकंप के झटके, कोई जनहानी नहीं

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और कारगिल की धरती मंगलवार की सुबह डोल उठी। यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4 ण् 7 मापी गई है। बता दें सुबह करीब 7 बजकर 38 मिनट पर लद्दाख और कारगिल से 401 किलोमीटर उत्तर क्षेत्र में भूकंप के ये झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार लद्दाख के लेह और कारगिल से 401 किलोमीटर उत्तर में रिक्टर पैमाने पर भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से भी ट्वीट में जानकारी दी गई। जिसमें भूकंप की तीव्रता 4 ण् 7 बताई गई। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।

DERC चेयरमैन की नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसे चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की एक महत्वपूर्ण याचिका पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करने जा रहा है। हालांकि इससे पहले सोमवार शाम को एक बार फिर दिल्ली के एलजी और आम आदमी पार्टी सरकार में जोरदार भिड़न्त देखने को मिली। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल कल देर शाम कहा कि व डीईआरसी के नए अध्यक्ष नियुक्त किए गए रिटायर जस्टिस उमेश कुमार को शपथ दिलाने के साथ ही सुबह 10 बजे तक कार्यालय सौंप दें।

बृजभूषण और महिला पहलवानों में विवाद, आज होगी पॉक्सो एक्ट केस की सुनवाई

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान के बयानों पर दर्ज केस की क्लोजर रिपोर्ट पर मंगलवार को दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट में सुनवाई होना है। दरअसल नाबालिग पहलवान के केस में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट में कहा था कि जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए इस केस को बंद कर रहे हैं।

MP और UP के साथ देश के 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

मानसून पूरे देश में आ चुका है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 4 दिन मप्र, उप्र समेत देश के 20 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर बिहार में नेपाल से आने वाले पानी के चलते बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बिहार में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं यूपी में झमाझम बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर दौरा रद्द हो गया है। पीएम 7 जुलाई को यहां आने वाले थे।

Exit mobile version