मप्र में चुनाव की तैयारी तेज,चुनाव आयोग की टीम आज लेगी जायजा
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। ऐसे में चुनाव आयोग की टीम राज्य में विधानसभा चुनाव कराने के लिए 4 से 6 सितंबर तक भोपाल के दौरे पर है। बता दें मुख्य चुनाव आयुक्त सीईसी राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और अरुण गोयल पहले ही छत्तीसगढ़ के साथ मिजोरम में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए वहां जा चुका हैं।
कृष्णजन्म भूमि-ईदगाह विवाद, इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई आज
श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद भूमि पर पूजा का अधिकार देने की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। जिस पर सोमवार 4 सितंबर को सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में पूजा का अधिकार देने सहित पूरी भूमि का अधिग्रहण कर ट्रस्ट बनाने और हिंदुओं को पूजा की छूट देने की मांग को लेकर यह याचिका दाखिल की गई है।
कोर्ट ने राज्य सरकार से याचिका पर मांगी थी जानकारी
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने 24 अगस्त को राज्य सरकार से जानकारी मांगी थी। याची के सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता महक महेश्वरी का कहना था कि एक समझौते के तहत कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ जमीन में से 11.37 एकड़ जन्मभूमि मंदिर तथा शेष 2.37 एकड़ भूमि शाही ईदगाह को सौंपा जाना गलत है। याचिका में एएसआई से साइंटिफिक सर्वे कराने की भी मांग की गई है। इस केस में अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने राज्य सरकार का पक्ष रखा है।
मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सोमवार 4 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनवाई होगी। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय से पैसे के लेनदेन से जुड़े सभी पहलुओं पर स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं। अदालत ने जांच एजेंसी को इस मामले में शपथ पत्र दाखिल करने के लिए और समय दिया है।
जैसलमेर और नीमच के दौरे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को राजस्थान के जैसलमेर और मप्र के नीमच के दौरे पर रहेंगे। राजस्थान में भाजपा की तीसरी परिवर्तन यात्रा निकाल रही है। सोमवार 4 सितंबर से रामदेवरा धार्मिक स्थल से यह यात्रा शुरू हो रही है। इसे लेकर जैसलमेर के पोकरण में तैयारियां जोरों से चल रही हैं। वहीं मप्र में बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। पांच स्थानों से यह यात्रा निकाली जा रही है। जिसकी शुरुआत रविवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा कर चुके हैं। दूसरी यात्रा का शुभारंभ नीमच से हो रहा है। यहां राजनाथ सिंह यात्रा को हरीझंडी दिखाएंगे।
एशिया कप 2023, आज भारत का मुकाबला नेपाल से,करो या मरों का मुकाबला
एशिया कप में सोवार को भारतीय टीम नेपाल की टीम से भिंडेगी। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला का करो या मरो का है। उसके पास नेपाल के खिलाफ फॉर्म में लौटने का मौका है। एशिया कप 2023 में भारतीय टीम को अपना दूसरा मैच नेपाल से खेलना है। मुकाबला पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला है। बत दें टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ रद्द हो गया था। ऐसे में सुपर-4 में एंट्री के लिए उसे नेपाल के खिलाफ यह मैच हर हाल में जीतना है।