छत्तीसगढ़ में बुधवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां के बालोद में बोलेरो कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 10 एक ही परिवार के थे। मरने वालों में एक डेढ़ साल का बच्चा भी शामिल है। ये सभी लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे। हादसा कांकेर नेशनल हाइवे पर जगतरा के पास हुआ। बताया जा रहा है कि परिवार धमतरी के सोरम गांव से बोलेरो में सवार होकर शादी में शामिल होने के लिए मरकाटोला जा रहा था। लेकिन बीच में ही एक्सीडेंट हो गया। हादसे में मरने वालों में दो बच्चे और 5 महिलाएं भी शामिल हैं।
गोवा में SCO विदेश मंत्रियों की बैठक आज, पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत आएंगे, चीन के विदेश मंत्री भी होंगे शामिल
भारत की मेजबानी में गुरुवार से गोवा में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के विदेश मंत्रियों की दो दिवसीय बैठक की शुरुआत हो रही है। SCO की बैठक के लिए भारत आ रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी भारतीय जमीन पर करीब 24 घंटे रुकेंगे। करीब 12 बरस बाद पाकिस्तान का कोई विदेश मंत्री भारत में होगा। हालांकि भारत-पाक संबंधों में मौजूद खटास का ही सबब है कि शंघाई सहयोग संगठन के परचम तले हो रही इस बैठक के हाशिए पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की द्विपक्षीय मुलाकातों की लिस्ट में पाक विदेश मंत्री का नाम शामिल नहीं है।
यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान,गोरखपुर में डाला सीएम योगी ने वोट
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार की सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राइमरी स्कूल के मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने कहा ये चुनाव नागरिक व्यवस्था को सुंदर बनाने के लिए अहम हैं। याद रखिए, मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी है। वहीं सीएम योगी ने वोट डालने से पहले ट्वीट भी किया। जिसमें उन्होंने सभी से मतदान की अपील की।
बारामुला में सेना ने दो आतंकियों को किया ढेर, AK-47 और गोला बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के जवानों ने वनिगम पायीन क्रेरी इलाके में 2 आतंकवादियों को मार गिराया है। बता दें इनके यहां छुपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। जिसका जवाब देते हुए सेना और पुलिस ने फायरिंग की और दो आतंकियों को मार गिराया। कश्मीर जोन पुलिस ने इसे लेकर ट्वीट किया और बताया कि पुलिस और सेना का जॉइंट ऑपरेशन था। जिसे 29RR, सेंट्रल रिजर्व पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर चलाया।
मनी लॉड्रिंग केस, आप के सत्येन्द्र जैन की याचिका पर सुनवाई आज
मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी। सत्येन्द्र जैन ने अपना केस दूसरे जज को ट्रांसफर करने के लिए याचिका दायर की है। फिलहाल उनके केस की सुनवाई स्पेशल जज विकास ढुल कर रहे हैं। बता दें जैन की याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय से जवाब मांगा था। जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल 30 मई को गिरफ्तार किया गया था। तब से वे जेल में हैं। उन पर शेल कंपनियां बनाकर इसके जरिए 16 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ट्रांसफर करने का आरोप है। उनकी पत्नी पूनम और अन्य लोग भी इस मामले में आरोपी हैं।