ब्रेकिंग न्यूज अपडेट : चांद की सतह पर ऑक्सीजन की पुष्टि,रक्षा बंधन पर भद्रा का साया,क्रिकेट एशिया कप का आगाज आज

breaking news today

मिशन चंद्रयान 3 चांद की सतह पर ऑक्सीजन की पुष्टि

चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग के बाद चंद्रयान-3 ने अपने मिशन के दौरान अब तक कई अहम जानकारी पृथ्वी तक पहुंचाईं हैं। इसी क्रम में रोवर पर लगे लेजर इन्ड्यूड ब्रेकडाउन स्पेक्ट्रोस्कोप यानी एलआईबीएस उपकरण ने चांद की सतह पर ऑक्सीजन होने की पुष्टि की है। इतना ही नहीं चंद्रमा की सतह पर एल्युमीनियम (Al), कैल्शियम (Ca), सल्फर (S), आयरन (Fe), टाइटेनियम (Ti) और क्रोमियम (Cr) के होने का भी खुलासा हुआ है। चांद की सतह पर मैंगनीज (Mn) के साथ सिलिकॉन (C) की उपस्थिति के भी संकेत मिले हैं। ISRO की ओर से दी गई जानकारी मुताबिक हाइड्रोजन की मौजूदगी के संबंध में अब चांद की सतह पर गहन जांच चल रही है।

रक्षाबंधन पर भद्रा का साया, आज 9 बजकर 1 मिनिट के बाद बंधेगी राखी

बुधवार को रक्षाबंधन के पवित्र पर्व का उत्साह देखा जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार रक्षाबंधन का त्योहार हर साल सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हांलाकि पूर्णिमा तिथि और रक्षाबंधन पर इस साल भद्रा का साया है। ऐसे में राखी का त्योहार बुधवार 30 की रात से गुरुवार 31 अगस्त दोनों ही दिन मनाया जा रहा है। शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन पर भद्राकाल न रहे तब राखी बांधी जाती है। यह शुभ होता है। लेकिन इस साल सावन की पूर्णिमा तिथि के शुरू होने के साथ ही भद्रा भी लग गया। जिसका असर पूरे दिन रहेगा। बुधवार को भद्राकाल का समय सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर रात 9 बजकर 01 मिनट तक रहेगा। ऐसे में भद्राकाल के खत्म होने के बाद ही राखी बांधना शुभ माना जाता है।

क्रिकेट एशिया कप का आगाज आज,पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच

एशिया कप 2023 का आगाज आज बुधवार 30 अगस्त से होने जा रहा है। शुरुआती मैच पाकिस्तान औश्र नेपाल के बीच होगा। इस टूर्नामेंट का पाकिस्तान और नेपाल के बीच पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें मैच से पहले ही पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऑफिशिय ट्वि्टर अकाउंट पर नेपाल के खिलाफ प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी गई है। अब से कुछ ही घंटे बाद एशिया कप 2023 शुरू होने वाला है। जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि फाइनल समेत टूर्नामेंट के अधिकतर मैच श्रीलंका की धरती पर खेले जाएंगे। बता दें पाकिस्तान और श्रीलंका के अलावा 16वें संस्करण की दूसरी टीमों में भारत, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल हैं। नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होंगे या नहीं, गुरुवार को केन्द्र सरकार देगी सुप्रीम कोर्ट में जवाब

जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लायक परिस्थितियां हैं या नहीं, वहां क्या विधानसभा चुनाव कराये जा सकते हैं, अगर कराये जा सकते हैं तो कब। इन सब सवालों का जवाब जल्द मिलने वाला है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र सरकार से एक बार फिर तीन सवाल पूछे है। कोर्ट ने पूछा है कि आखिर राज्य के टुकड़े करने और अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाने का अधिकार संसद को किस कानूनी स्रोत से मिला? इसकी क्या गारंटी है कि इस अधिकार स्रोत का दुरुपयोग नहीं होगा। वहीं केन्द्र सरकार से तीसरा सवाल ये पूछा गया है कि आखिर वहां कब तक इस तरह के अस्थाई हालात बने रहेंगे? सवाल ये भी है कि विधानसभा चुनाव कराकर विधानसभा बहाली के साथ संसद में प्रतिनिधित्व सहित दूसरी अहम व्यवस्था कब तक बहाल हो पाएगी?

कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी,गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राहुल मैसूर में राज्य सरकार की गृह लक्ष्मी योजना का शुभारंभ करेंगे। बता दें योजना के लॉन्च के बाद परिवार की महिला मुखिया को हर माह 2 हजार रुपये की राशि मिलेगी। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे।

कर्नाटक में एक और चुनावी वादा पूरा

कर्नाटक सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में गृह लक्ष्मी योजना के लिए 1.9 करोड़ महिलाओं ने पंजीकरण कराया है। जिन्हें राज्य सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी। बता दें कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र में पांच चुनावी वादे किए थे। इन वादों में गृह लक्ष्मी योजना भी है।

बहुविवाह विरोधी कानून पर प्रतिक्रिया का आज अंतिम दिन

असम में राज्य सरकार बहुविवाह विरोधी कानून ला रही है। जिसके लिए लोगों से आपत्ति ओर सुझाव मांगे गए हैं। इस कानून पर प्रतिक्रिया देने का बुधवार 30 अगस्त को अंतिम दिन है। बता दें मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पिछले दिनों लोगों से राज्य में बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए उनकी सरकार के प्रस्तावित कानून पर अपने सुझाव भेजने की अपील की थी। इससे पहले सीएम सरमा ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कहा था कि प्रदेश में बहुविवाह को समाप्त करने के लिए सरकार जल्द ही एक सख्त अधिनियम लाने जा रही है।

Exit mobile version