ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: छत्तीसगढ में पीएम मोदी एमपी में राहुल गांधी की चुनावी जनसभा, पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन

breaking-news-updates-delhi-punjab-30-september-2023-Bilaspur PM Narendra Modi Madhya Pradesh Kalapeepal Rahul Gandhi Congress Janakrosh Yatra Punjab Kisan Rail Roko Movement

breaking news today

न्यायधानी बिलासपुर में पीएम मोदी, जनसभा को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचने वाले हैं। पीएम मोदी वहां बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें पिछले 3 माह में पीएम मोदी की छत्तीसगढ़ की यह तीसरी यात्रा है। छत्तीसढ़ग में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में भाजपा यहां पूरी ताकत लगा रही है।

राहुल गांधी का एमपी दौरा, इंदौर आकर जाएंगे कालापीपल, जन आक्रोश रैली में होंगे शामिल

मध्यप्रदेश में नवंबर के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। जहां बीजेपी के दिग्गज नेता प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस भी अब इसी दिशा में आगे बढ़ रही है। आज शनिवार 30 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। वे शाजापुर के काला पीपल में जन आक्रोश यात्रा में शामिल होंगे। विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें मध्यप्रदेश में प्रियंका गांधी ने 12 जून को चुनावी शंखनाद किया था। उसके बाद अब राहुल गांधी अब फिर आ रहे हैं।

पंजाब में किसानों का रेल रोको आंदोलन जारी,किसान रेल ट्रैक पर डटे

पंजाब में एक बार फिर किसान रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं। प्रदर्शन के कारण हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को 19 किसान संगठनों ने राज्य में करीब 17 जगहों पर रेल ट्रैक पर धरना देकर ट्रेनों की आवाजाही रोक कर अपना विरोध जताया। किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने कई ट्रेन रद्द कर दी हैं। साथ ही 22 ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। जबकि 20 ट्रेन के रूट शॉर्ट किए गए।

ज्ञानवापी मामले की सुनवाई आज

यूपी के वाराणसी जिला अदालत ने ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने की चाबी जिला अधिकारी को सौंपने का आग्रह करने वाली याचिका पर आज शनिवार 30 सितंबर को सुनवाई होना है। पिछली सुनवाई पर जिला न्यायाधीश एके विश्वेश ने काशी विश्वनाथ ट्रस्ट के अधिवक्‍ता के अनुरोध स्वीकार कर लिया था। अधिवक्ता ने बहस की तैयारी के लिए और समय देने का अनुरोध किया था। इसके बाद अदालत ने मामले की अगली सुनवाई आज 30 सितंबर की तय थी।

केन्द्रीय गृहमंत्री शाह आज गुजरात के दौरे पर,देंगे 1661 करोड़ की सौगात

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 30 सितंबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान शाह राजधानी अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। गुजरात में केन्द्रीय गृहमंत्री शाह यहां 1651 करोड़ के कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। शाह अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम में सरखेज-ओकाफ, भदाज, ओगंज समेत जगतपुर में नई झील परियोजनाओं का भी उद्घाटन करने वाले हैं।

Exit mobile version