गुजरात चुनावों में आज दूसरे चरण के प्रचार का शोर आज थम जाएगा। गुजरात में दूसरे चरण की वोंटिंग 5 दिसंबर को होगी। इससे पहले आज गुजरात में तीनों दल अपनी ताकत झोंक रहे हैं. गुजरात में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी बीजेप के लिए और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आप के लिए प्रचार करेंगे।
5 दिसंबर को गुजरात में वोट डालने का दूसरा चरण है। दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोटिंग होगी. इससे पहले एक दिसंबर को पहले चरण की वोटिंग थी. एक दिसंबर के वोटिंग में 19 जिलों की 89 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी।
दिल्ली MCD Election के चलते तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे
दिल्ली MCD चुनावों के चलते तीन दिन तक स्कूलो की छुट्टी रहेगी । दिल्ली में 4 दिसंबर को वोट डाले जाऐंगे। इससे पहले तैयारियों के लिए स्कूलों को बंद रखा गया है।
दिल्ली के नगर निगम चुनावों में इस बार आप बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। चुनावों के लिए पूरे 250 वार्डों में वोट डाले जाऐंगे। चुनावी नतीजे 7 दिसंबर को आऐंगे।
दिल्ली शराब घोटाला -तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी का नाम शराब घोटाले में आया सामने
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखऱ राव की बेटी की नाम दिल्ली के शराब घोटाले में सामने आया है। सीबीआई ने के कविता को पूछताछ के लिए 6 दिसंबर को बुलाया है। सीबीआई ने के कविता को नोटिस जारी करते हुए कहा कि वो 6 दिसंबर को पूछताछ के लिए सीबीआई के दिल्ली ऑफिस या हैदराबाद ऑफिस में पहुंचे। के कविता तेलंगाना विधानसभा की सदस्य हैं।
छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री की उपसचिव सौम्या चौरिसया को ED ने गिरफ्तार किया
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को कल ईडी ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया। ईडी ने सौम्या को रायपुर में गिरफ्तार किया।
ईडी ने अदालत से सौम्या चौरिसया से पूछताछ के लिए वक्त मांगा है। ईडी के मुताबिक कोल माइनिंग के अवैध लेन-दने औऱ मनी लांड्रिंग के सिलसिले में सौम्या के खिलाफ सबूत मिले हैं। सौम्या की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सौम्या की गिरफ्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया है।
3 दिसबर गैस त्रासदी की 38 वीं बरसी आज
विश्व की भषीणतम औद्योगिक त्रासदी की आज 38 बरसी है। आज ही के दिन भोपाल में मिक गैस का रिसाव हुआ था। रिवास में हजारों लोगों की जान चली गई थी। गैस पीड़ितों की तीसरी पीढी में भी त्रासदी की निशानियां दिखाई दे रही है। गैस पीड़ितों की तीसरी पीढ़ी के बच्चों में शारीरिक विकलंगाता देखने को मिल रही है।
गैस त्रासदी के बाद से तीन दिंसबर को भोपाल में स्कूलों और दफ्तरों को छुट्टी होती है और सभी धर्म के धर्मगुरू मिलकर त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्दांजलि देते हैं।