ब्रेकिंग न्यूज अपटेड:दो साल की सजा के फैसले को राहुल गांधी देंगे सेशन कोर्ट में चुनौती

breaking-news

मानहानि के मामले में दो साल की सजा के खिलाफ राहुल गांधी आज सूरत की सेशन कोर्ट में याचिका दायर करेंगे। बता दें राहुल गांधी को पिछले दिनों मानहानि के एक मामले में सूरत की ही मजिस्ट्र्ेट कोर्ट ने दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। ऐसे में इस सजा के खिलाफ गुजरात के सूरत कोर्ट जा सकते हैं। यहां वह अपनी सजा के खिलाफ याचिका दायर करेंगे और कोर्ट के फैसले को चुनौती देंगे। उम्मीद की जा रही है कि गांधी अपनी याचिका में कोर्ट से मोदी सरनेम मामले में उन्हें दोषी ठहराने वाले मजिस्ट्रेट के आदेश को रद्द करने के लिए कहेंगे।

सासाराम में फिर धमाका, बंगाल भी हिंसा में झुलझा

बिहार के सासाराम में फिर धमाका उधर बंगाल में भी बंद नहीं हुई हिंसा रामनवमी के दिन बिहार और बंगाल के कई क्षेत्रों में हिंसा भड़क उठी थी, जो अब भी जारी है। बात करें बिहार के सासाराम की तो यहां आज सोमवार की सुबह फिर धमाके की आवाज सुनाई दी। प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से नालंदा जिले में 4 अप्रैल तक इंटरनेट सेवा बंद रखी है। साथ ही कर्फ्यू भी लगा हुआ है। उधर रोहतास में भी 4 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। बात करें बंगाल के हुगली की तो यहां रविवार को शोभायात्रा पर पत्थरबाजी और आगजनी की घटना हुई थी। शोभायात्रा में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष भी शामिल थे। उनके जाते ही अचानक दो गुट आमने सामने आ गए। और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई। आगजनी भी हुई।

सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

रोडरेज मामले में 1 साल की सजा काट कर जेल से रिहा हुए नवजोत सिंह सिद्धू आज सोमवार को गांव मूसा स्थित सिद्धू मूसेवाला की हवेली जाएंगे। बता दें सिद्धू मूसेवाला को कांग्रेस में लाने वाले नवजोत सिद्धू और राजा वड़िंग ही थे। उन्हें चुनाव में टिकट भी सिद्धू के कहने पर ही कांग्रेस हाईकमान ने दिया था। नवजोत सिद्धू ने ही सिद्धू मूसेवाला की मुलाकात राहुल गांधी से कराई थी। बता दें सिद्धू मूसेवाला की हत्या के वक्त नवजोत सिंह सिद्धू जेल में थे। जिसके कारण उनके परिवार से नहीं मिल सके। हालांकि सिद्धू के ट्विटर अकाउंट पर दुख व्यक्त किया गया था।

इंदौर बेलेश्वर मंदिर बावड़ी कांड, अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंचा निगम का अमला

इंदौर में पिछले गुरूवार को हुए हादसे के बाद नगर निगम का अमला बेलेश्वर मंदिर पहुंचा। जहां बने अवैध निर्माण तोड़ने का काम शुरू कर दिया है। सोमवार सुबह करीब छह बजे नगर निगम ओर पुलिस विभाग के अफसर माैके पर पहुंचे और कारवाई शुरू की। बेलेश्वर मंदिर में गुरूवार को बावड़ी में धंसने से करीब 36 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 19 लोग घायल हुए थे। जहां प्रशासन की टीम ने कारवाई कर दी। बताया जाता है कि यहां एक स्थानीय रहवासी ने मंदिर का नव निर्माण तोड़ने का विरोध किया। जिसे पुलिस ने मौके पर भगा दिया।

उत्तर से दक्षिण भारत के कई हिस्सों में बारिश, बना रहेगा फिलहाल बारिश आंधी का मौसम

देश के कई राज्यों में अप्रैल की शुरुआत में बारिश के चलते मौसम सुहाना बना हुआ है। उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में पहुंच रहा है। जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी तूफान का सिलसिला बना रह सकता है। 5 अप्रैल तक कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं। बात करें दिल्ली एनसीआर की तो यहां कई इलाकों में आज भी बादलों की आवाजाही जारी रहेगी। इसके साथ ही बारिश के भी आसार जताए जा रहे हैं। उधर उत्तर पश्चिमी भारत के विभिन्न इलाकों राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 4 अप्रैल को हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है।

Exit mobile version