ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:मस्क ने तय की फ्री ट्वीट पढ़ने की लिमिट, राहुल गांधी खम्मम में करेंगे चुनावी आगाज आज, विम्बलडन की शुरुआत कल से

breaking news today

मस्क ने तय की फ्री ट्वीट पढ़ने की लिमिट

एलन मस्क ने फ्री ट्वीट पढ़ने की लिमिट बढ़ाकर एक हजार कर दी है। बता दें तीसरी बार फैसला बदला गया है। एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए इस डेली रीड लिमिट को 6 घंटे के अंदर तीन बार बदला। मस्क ने कहा वेरिफाइड यूजर अब एक दिन में सिर्फ दस हजार पोस्ट पढ़ सकते हैं। वहीं अनवेरिफाइड यूजर एक हजार पोस्ट और नए अनवेरिफाइड यूजर एक दिन में 500 पोस्ट ही पढ़ पाएंगे। दरअसल कई यूजर्स की ओर से शिकायत की गई थी कि ट्विटर काम नहीं कर रहा। इसे गंभीरता से लेते हुए रात में एलन मस्क ने ट्विटर के इस्तेमाल को सीमित करने की घोषणा कर दी।

राहुल गांधी खम्मम में करेंगे जनसभा, तेलंगाना में कांग्रेस का चुनावी आगाज आज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को तेलंगाना के खम्मम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें राज्य में दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना हैं। जिसे लेकर कांग्रेस खासी सक्रिय है। कांग्रेस राहुल गांधी की इस रैली से तेलंगाना में विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करने जा रही है।वहीं आंध्र प्रदेश में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बताया कि राहुल गांधी की इस रैली से पार्टी को राज्य में मजबूती मिलेगी। पार्टी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री केसीआर के नेतृत्व वाले बीआरएस सरकार के लड़ने के लिए एकजुट नजर आ रहे है।

गृहमंत्री अमित शाह सोनेलाल जयंती महोत्सव में होंगे शामिल

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को लखनऊ के दौरे पर रहेंगे। जहां वे अपना दल के संस्थापक सोनेलाल पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बीजेपी की सहयोगी अपना दल एस के फिलहाल 13 विधायक और दो सांसद हैं। जिनका साथ संसद और विधानसभा में मिल रहा है।

विम्बलडन की शुरुआत कल से, टेनिस का सबसे पुराना टूर्नामेंट है विम्बलडन

टेनिस के सबसे पुराने टूर्नामेंट विम्बलडन की शुरुआत सोमवार 3 जुलाई से ऑल इंग्लैंड क्लब लंदन में होने जा रही है। करीब 146 साल पुराने इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट का यह 136वां संस्करण होगा। बता दें दो विश्व युद्ध और 2020 में कोरोना महामारी के दौरान ही विम्बलडन का आयोजन रोका गया था। इसटर्नामेंट को टेनिस के चार ग्रैंड स्लैम में सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट माना जाता है। लंदन में 3 से 16 जुलाई तक होने जा रहे इस टूर्नामेंट में 14 दिनों तक पुरुष और महिला एकलए पुरुष और महिला युगल, मिश्रित युगल और जूनियर चैंपियनशिप होगी। नोवाक जोकोविच इस साल अपने आठवें पुरुष एकल विंबलडन टाइटल के लिए कोर्ट में उतरेंगे।

देश के 12 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले 24 घंटे में बिहार समेत 12 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। इन राज्यों की बात करें तो गुजरात में पिछले 30 घंटे से लगातार भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते वहां 10 लोगों की मौत हो चुकी है। जूनागढ़, कच्छ के साथ जामनगर और नवसारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। यहां एसडीआरएफ और एयरफोर्स को रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन में तैनात किया गया है। हिमाचल में भी पिछले एक हफ्ते के दौरान 24 लोगों की मौत बारिश के चलते हुई है। दिल्ली में एक ऑटो चालक ड्रेनेज में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। इस तरह इन तीन राज्यों में बारिश के चलते अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी हैं।

Exit mobile version