कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान करने वाला है। बता दें 24 मई को कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है। राज्य में पिछली बार मई 2018 में विधानसभा चुनाव हुए थे। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 104 सीटों पर जीत मिली थी तो कांग्रेस 80 और जदयू ने 37 सीट जीतने में कामयाब हुई थी। हालांकि उस समय किसी एक दल को बहुमत नहीं मिला था। यहां 2018 में कांग्रेस और जेडीएस ने सरकार बनाई थी और जेडीएस नेता कुमारस्वामी गठबंधन सरकार के सीएम बने, लेकिन 14 महीने बाद कई कांग्रेस के विधायकों ने इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ आ गए थे। इससे कुमारस्वामी सरकार गिर गई और बीजेपी ने बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाई। इसके दो साल बाद येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया तो बसवराज बोम्मई राज्य के सीएम बनाए गए।
अफगानिस्तान में भूकंप, काबुल में था केंद्र, लगे 4.3 तीव्रता वाले झटके
अफगानिस्तान में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 रही। भूकंप का केंद्र काबुल से 85 किमी पूर्व दिशा की ओर था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 5.49 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। भूकंप से अभी तक किसी तरह के जानमान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
गैंगस्टर अतीक को वापस साबरमती ले जा रही पुलिस, काफिला शाम तक पहुंचेगा अहमदाबाद
उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की एमपी.एमएलए कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। मामले में अतीक अहमद समेत तीन दोषियों को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही जुर्माना भी लगाया है। आज ही कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। मामले में अशरफ समेत सात आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया था। अब अतीक अहमद को नैनी जेल से साबरमती जेल ले जाया जा रहा है। अतीक अहमद को लेकर जा रहा पुलिस का काफिला राजस्थान के बारां जिले में पहुंचा। शिवपुरी राजस्थान बॉर्डर पर गाड़ियों में तेल भरवाया गया है।
बीजेपी दिल्ली विधानसभा में आज केजरीवाल सरकार के खिलाफ लाएगी अविश्वास प्रस्ताव
दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की ओर से आज बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा। उसके बाद दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सदन को संबोधित करेंगे।
लोकायुक्त पुलिस हिरासत में भेजे गए बीजेपी विधायक विरुपक्षप्पा
जनप्रतिनिधियों की विशेष कोर्ट ने भ्रष्टाचार के एक मामले में कर्नाटक के बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को पांच दिनों के लिए लोकायुक्त पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मदल विरुपक्षप्पा को रिश्वत मामले में तुमकुरु में क्याथासंद्रा टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया था। कर्नाटक हाई कोर्ट की ओर से उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई थी।
इंदौर के राऊ पपाया ट्री होटल में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
इंदौर में बुधवार सुबह राऊ थाना क्षेत्र के पपाया ट्री होटल में भीषण आग लगी गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बहुमंजिला होटल में आग धीरे.धीरे लगभग सभी फ्लोर तक पहुंच गई। पहले तो कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। बाद में फायर ब्रिगेड और पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने के बाद इलाके को खाली कराया गया। होटल में कर्मचारियों को दमकल कर्मियों और पुलिसकर्मियों की सहायता से बाहर निकाला जा रहा है। आग से फैला धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा है। दमकल की कई गाड़ियां और नगर निगम के टैंकर मौके पर हैं। आग लगातार बढ़ने से इलाके में अफरातफरी का माहौल है।
फिर बदलेगा देश के कई राज्यों का मौसम,उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश के आसार
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। वहीं पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भी 30 और 31 मार्च को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। 30 और 31 मार्च को दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्रीए जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।