ब्रेकिंग न्यूज अपडेट:आतंक के खिलाफ NIA की रेड,आधा दर्जन राज्यों में गैंगस्टर टेरर नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई

breaking-plat-1-750x375

इंदौर और जबलपुर के दौरे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु

राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आज बुधवार 27 सितम्बर को मध्यप्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर आ रहीं हैं।। राष्ट्रपति मुर्मु इंदौर और जबलपुर में होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति इंदौर में ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आईसेक आईएसएसी अवार्ड सेरेमनी में शामिल होंगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे इंदौर से भारतीय वायुसेना के विमान से जबलपुर के लिये प्रस्थान करेंगी। जहां राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु शाम 4 बजे आईआईटीडीएम ऑडिटोरियम में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के नये भवन की आधार शिला रखेंगी। राष्ट्रपति पौने 6 बजे जबलपुर से वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगी।

आतंक के खिलाफ एनआईए की रेड,आधा दर्जन राज्यों में गैंगस्टर टेरर नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने गैंगस्टर टेरर नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की है। यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली-एनसीआर समेत आधा दर्जन राज्यों में एक साथ छापामार कार्रवाई की जा रही है। एनआईए कुल मिलाकर करीब 50 से अधिक जगहों पर रेड कर रही है। पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों में छिपकर बैठे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। खालिस्तानी आतंकियों के माध्यम से ही इन गैंगस्टर्स को आसानी से हथियार मिल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि एनआईए ने इसे ही ध्यान में रखते हुए ये रेड की है।

एशियन गेम्स भारत ने गोल्ड के साथ की चौथे दिन की शुरुआत

चीन के हांगझोऊ में जारी एशियाई खेलों में भारत ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। शुरुआती तीन दिन के खेल में भारत के खिलाड़ियों ने 14 मेडल हासिल किए हैं। जिनमें गोल्ड 3, सिल्वर4 और 7 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इन खेलों के चौथे दिन भी भारत ने सिल्वर मेडल के साथ खाता खोला। इसके बाद गोल्ड पर कब्जा किया। शूटिंग टीम अब तक दो पदक जीत चुकी है। 27 सितंबर को खेलों के चौथे दिन कई खिलाड़ियों की नजर गोल्ड मेडल पर होगी। यह पदक के दावेदार माने जा रहे हैं।

PM मोदी गुजरात में करेंगे शिक्षा परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। पहले दिन मंगलवार को उन्होंने अहमदाबाद के साइंस सिटी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के 20 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। पीएम मोदी आज बुधवार को गुजरात के छोटा उदयपुर में ग्रामीण इलाकों में वाई-फाई सुविधाओं सहित 5 हजार करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

मथुरा में बड़ा रेल हादसा टला,ब्रेक की जगह दब गया एक्सीलेटर और प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन

यूपी में कृष्ण की नगरी मथुरा में बीती रात रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। यहां एक ट्रेन पर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। हालांकि इस दौरान गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया। बता दें ये घटना उस समय हुई जब सभी सवारियां ट्रेन से उतर चुकीं थीं। ट्रेन को बंद कर तय स्थान पर खड़ा किया जाना था। लेकिन इस बीच ट्रेन की ब्रेक की जगह लोकोपायलट ने एक्सीलेटर दबा दिया और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी। बता दें करीब 10 बजे शटल ट्रेन नई दिल्ली से मथुरा पहुंची थी। जिससे सवारियां उतर चुकी थीं। ट्रेन की शटरिंग कर तय स्थान पर लेजाकर खड़ा करना था। बताया जा रहा है कि लोको पायलट को ट्रेन रोकने के लिए ब्रेक लगाने थे, लेकिन गलती से एक्सीलेटर दब गया। एक्सीलेटर दबते ही ट्रेन अवरोधक को तोड़कर स्टेशन के ऊपर चढ़ गई।

महाराष्ट्र में विधायकों की अयोग्यता पर नवंबर में होगा फैसला

महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने विधायकों की अयोग्यता मामले में सुनवाई की तिथि तय कर दी है। सीएम एकनाथ शिंदे और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे दोनों गुट के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका दायर की गई थी। जिस पर महराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने सुनवाई कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है। जिसके तहत अगले माह 13 से 20 अक्टूबर के बीच विधानमंडल की ओर से दोनों गुटों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।याचिकाओं को समेकित किया जाए या नहीं इसे लेकर फैसला 20 अक्टूबर को सुनाया जा सकता है। इसके बाद गवाही होगी। लंबी प्रक्रिया के बाद नवंबर के अंत तक फैसला सुनाया जा सकता है।

Exit mobile version