ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक,कर्नाटक कैबिनेट विस्तार आज, दिल्ली NCR में बादलों का डेरा, कई जगह बारिश

breaking-news-updates-delhi-punjab-27-may-2023-prime minister narendra modi niti aayog karnataka cabinet expansion 9 Years of Modi Government Mega Conclave NITI Aayog Governing Council

breaking news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज होगी नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज नई दिल्ली के प्रगति मैदान में नए कन्वेंशन सेंटर में ‘विकसित भारत @ 2047: टीम इंडिया की भूमिका’ विषय पर नीति आयोग की 8वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक होने जा रही है। पीएम मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष के तौर पर बैठक की अध्यक्षता करने जा रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और बुनियादी ढांचे के विकास से संबंधित मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

मोदी सरकार के 9 साल पूरे,मेगा कॉन्क्लेव का उद्घाटन करेंगे अमित शाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौजूदा शासन के नौ साल पूरे होने पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय शनिवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। केंद्र सरकार के सीनियर मंत्री इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस कॉन्क्लेव में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा की जाएगी। सरकार ने इस कॉन्क्लेव की थीम ‘सेवा सुशासन और गरीब कल्याण’ रखी है।

कर्नाटक में कैबिनेट विस्तार आज, 24 नए मंत्री लेंगे शपथ, जातीय समीकरण साधने पर जोर

कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार आज 27 मई शनिवार को होगा। कांग्रेस आलाकमान की ओर से मंत्री बनाए जाने वाले नेताओं के नामों पर मुहर लगा दी गई है। शनिवार को 24 नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे। बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एचके पाटिल, कृष्णा बायरे गौड़ा, ईश्वर खंड्रे और दिनेश गुंडुराव मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। वहीं, कैबिनेट में लक्ष्मी हेब्बालकर अकेली महिला मंत्री के रूप में शपथ लेंगी। बता दें कर्नाटक में अधिकतम 34 मंत्री बनाए जा सकते हैं। इस मंत्रिमंडल विस्तार के साथ 34 मंत्रियों की संख्या पूरी हो जाएगी। क्योंकि पिछले दिनों 20 मई को सिद्धारमैया सीएम और डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम के साथ 8 अन्य विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी।

दिल्ली NCR में बादलों का डेरा, कई जगह बारिश, 70 किमी की रफ्तार से आंधी चली,फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

शनिवार को नौतपा के तीसरा दिन देश के कई इलाकों में मौसम बदला हुआ नजर आया। बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं। दिल्ली-NCR में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। IMD के मुताबिक, दिल्ली-NCR के इलाकों में 70 किमी प्रति घंटे से हवाएं चलीं और सड़कों पर पानी भर गया। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो-तीन दिन बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, 30 मई तक लू चलने की आशंका नहीं है। मप्र-राजस्थान समेत सात राज्यों में 31 मई तक बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों में इन राज्यों के जयपुर, भोपाल, रांची समेत कई शहरों में तेज बारिश हुई, जिससे तापमान 3 से 5 डिग्री कम हो गया।

सुबह की चार फ्लाइट डायवर्ट
आंधी-तूफान और बारिश के बाद दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से सुबह पौने सात बजे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। एयरपोर्ट की ओर से कहा गया था खराब मौसम के चलते एयरपोर्ट पर उड़ानें प्रभावित हुई हैं। ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान से पहले संबंधित एयरलाइन्स से कॉन्टैक्ट करें। मौसम ज्यादा बिगड़ने के बाद चार फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई हैं। सुबह 8 बजे तक कई इलाकों में विजिबिलिटी कम रही।

सामान्य रहेगा इस साल मानसून, 4 जून तक केरल पहुंचने की संभावना, उत्तर-पश्चिम भारत में कम बारिश के आसार

भारतीय मौसम विभाग ने इस साल मानसून के सामान्य रहने की भविष्यवाणी की है। IMD के डॉ. पीएस पई ने कहा कि अलनीनो कंडीशन के बावजूद इस साल मानसून सामान्य रहेगा। इसके 1 जून से पहले केरल पहुंचने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मानसून 4 जून को केरल के तटों से टकराएगा। डॉ.डीएस पई ने बताया कि अरब सागर में अगले सप्ताह किसी तूफान की संभावना नहीं है। अगर देश में सभी जगह बारिश सही हुई तो काफी अच्छा रहेगा। खेती पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ेगा।
इन राज्यों में कम बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में कम बारिश के आसार है। जिनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ राजस्थान में पूरे मानसून के दौरान 92% बारिश के आसार हैं यानी सामान्य से कम।

Exit mobile version