ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार आज नई संसद भवन के उद्घाटन पर राजनीति

breaking news

 

कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार आज 27 मई को होगा।  मंत्रिमंडल विस्तार में 24 विधायक मंत्री पद की शपथ लेगें। सीएम सिद्दारमैया और डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार की मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी आलाकमान से मुलाकात भी होगी।

पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ साथ राज्य कांग्रेस के आला नेताओं के साथ मिलकर मंत्रिमंडल के नाम तय किए गए हैं।

इससे पहले 20 मई को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ के साथ आठ विधायकों को मंत्री बनाया गया था, इसके तुरंत बाद 27 मई को मंत्रिमंडल विस्तार किया जा रहा है।

कर्नाटक में कांग्रेस को भारी बहुमत से जीत मिली थी। कर्नाटक नतीजों के आठ दिन बाद मुख्यमंत्री और उपमुंख्यमंत्री की शपथ के साथ छोटा मंत्रिमडल बना और अब फिर आठ दिन बाद मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है।

नई संसद भवन के उद्घाटन की याचिका पर सुनवाई

एडवोकेट जया सुकिन ने नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर एक याचिका लगाई है। याचिका सुप्रीम  कोर्ट में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर लगी है। याचिका मे कहा गया है कि संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्र्पति को न बुलाना संविधान का उल्लंघन है। इस याचिका में गृह मंत्रालय कानून मंत्रालय और लोकसभा सचिवालय को पार्टी बनाया गया है।

याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। नई संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस समारोह में 25 दल हिस्सा लेंगे इसके अलावा 20 दल इसका विरोध कर रहे है। विरोध करने वाले दल का कहना है कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए।

 

राहुल गांधी के नए पासपोर्ट पर होगी सुनवाई

राहुल गांधी के नए पासपोर्ट को लेकर मामला अदालत में है। याचिका सुब्रहमणय स्वामी ने लगाई है जिसमें राहुल गांधी के नए पासपोर्ट के लिए NOC देने की मांग का विरोध किया है। स्वामी का कहना है कि अगर राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो नेश्नल हेराल्ड मामले की जांच प्रभावित हो सकती है।

वही राहुल गांधी के वकील के मुताबिक उन पर कोई आपराधिक केस पेडिंग नहीं है इसलिए ट्रैवल करना उनका मौलिक अधिकार है। कोर्ट का कहना है कि नेशनल हेराल्ड का केस 2018 से चल रहा है ऐसे में राहुल गांधी कई बार विदेश यात्राऐं कर चुके है इसलिए विदेश यात्रा करने औऱ NOC देने में कोई पेरशानी नहीं होनी चाहिए।

 

इमरान खान  पाकिस्तान से भाग नहीं सकेंगे

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम अब नो फ्लाइ लिस्ट में शामिल हो गया है। इमरान के साथ साथ उनकी पत्नी बुशरा बीबी भी फ्लाई नहीं कर सकेंगी क्योंकि इमरान खान के साथ साथ उनका नाम भी नो फ्लाइ लिस्ट में शामिल हो गया है। पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कहा कि फौज के हमला करने वालों को न हम भूलेंगे न भूलने देंगे।

इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा की वारदातें हुई। इमरान खान के समर्थकों ने फौज के ठिकानों पर भी हमला किया और हिंसा इतनी रही कि जिन्ना हाउस को भी जला दिया गया था।

Exit mobile version