​ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: सीकर में पीएम मोदी देंगे चुनावी सौगात ,आज तय होगा अविश्वास प्रस्ताव पर बहस समय,कांग्रेस और AAP ने जारी किया व्हिप

breaking news today

राजस्थान के सीकर दौरे पर पीएम मोदी,देंगे चुनावी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार 27 जुलाई को एक दिवसीय दौर पर सीकर जाएंगे। इस दौरान पीएम एक लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पीएम-किसान के तहत करीब 17 हजार करोड़ रुपए की 14वीं किस्त भी राजस्थान की भूमि से जारी करेंगे। पीएम मोदी सुबह करीब सवा 11 बजे सीकर पहुंचने वाले हैं।। वे यहां राष्ट्रीय परियोजनाओं के शिलान्यास सहित अन्य कार्यक्रम रहेंगे। सीकर से पीएम मोदी गुजरात के राजकोट रवाना होंगे।

अविश्वास प्रस्ताव पर कब हो बहस, आज होगा तय

मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में गतिरोध बरकरार है। इस बीच लोकसभा में बुधवार को विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। जिसे लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मंजूरी दे दी है। स्पीकर ने नियमों के तहत 50 से ज्यादा सांसदों के समर्थन के बाद कहा कि विश्वास प्रस्ताव पर बहस का समय गुरुवार को सभी दलों से बातचीत के बाद तय करेंगे। चर्चा इस बात पर भी होगी कि किस दल को कितना समय दिया जाए और कितनी देर चर्चा हो।

कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों को जारी किया व्हिप

कांग्रेस ने अपने राज्यसभा सांसदों को गुरुवार को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया। व्हिप में संक्षेप में कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पूरे दिन सदन में मौजूद रहें क्योंकि ‘बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे’ चर्चा के लिए लाए जाने वाले हैं।

आप ने भी जारी किया व्हिप

वहीं आम आदमी पार्टी ने अपने राज्यसभा सांसदों को 27 और 28 जुलाई को सदन में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया है।

अविश्वास प्रस्ताव पर अगले सप्ताह चर्चा संभवना

अविश्वास प्रस्ताव पर अगले सप्ताह चर्चा होने की संभावना है। आज गुरुवार को विपक्षी नेताओं की बैठक होगी। साथ ही स्पीकर भी गुरुवार को सभी दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे। वहीं संभावना जताई जा रही है कि अविश्वास प्रस्ताव पर दो दिन चर्चा की जा सकती है।

ज्ञानवापी केस, ASI सर्वे पर HC आज सुना सकता है फैसला

ज्ञानवापी परिसर में होने वाले एएसआई सर्वे को लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपना फैसला अभी नहीं दिया है। कोर्ट में गुरुवार को भी इस मामले को लेकर फिर से सुनवाई होगी। ज्ञानवापी का ASI सर्वे पूरा करने संबंधी मामले में बुधवार को कोर्ट में लंबी सुनवाई हुई लेकिन फैसला नहीं आ सका। इससे पहले सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष के वकील नकवी ने कहा कि यह संरक्षित स्थल नहीं है। जिस पर एएसआई का दावा है कि केंद्र सरकार की मंजूरी पर एएसआई एक्ट के मुताबिक सर्वे कर सकता है। सब कुछ होने के बावजूद कानूनी सवाल अभी भी खड़ा है कि एएसआई को कोर्ट की कार्यवाही में पार्टी नहीं बनाया गया है। वहीं कोर्ट ने कहा कि अगर राज्य या एएसआई द्वारा कुछ भी गलत किया जाता है तो कोर्ट उन्हें हमेशा रोक सकता है।

भारत वेस्टइं​डीज वनडे सीरीज, पहला मुकाबजा आज

भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार 27 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। सीरीज के साथ ही भारतीय टीम इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर भी बिगुल फूंकेगी।

मुंबई हुआ पानी पानी,स्कूलों की छुट्टी

पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने देश के कई राज्यों में कोहराम मचाया हुआ है। महाराष्ट्र के कई शहरों में भी हाल खराब है। इस बीच आईएमडी ने मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार 27 जुलाई को सभी सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी घोषित कर दी है।

Exit mobile version