ब्रेकिंग न्यूज अपडेट: गुजरात के दो दिनी दौरे पर पीएम मोदी,कावेरी जल विवाद आज बेंगलुरु बंद,भारत मंडपमं में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट आज

breaking-plat-1-750x375

गुजरात के दो दिनी दौरे पर पीएम,महिलाएं करेंगी पीएम का सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृहराज्य गुजरात के दो दिनी दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी आज मंगलवार की शाम को राजधानी अहमदाबाद पहुंचेंगे। जहां वे गुजरात स्टेट एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लिमिटेड परिसर में महिला नेताओं और बीजेपी
कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करेंगे। इस सभा में महिला नेता, संसद सदस्य, विधायक और पार्टी सदस्य समेत करीब दो हजार महिलाएं शामिल होंगी। बता दें महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने वाले विधेयक को हाल ही में पारित किया गया है। ऐसे में पीएम मोदी का आभार व्यक्त करने के लिए पूरे गुजरात में सार्वजनिक सभाएं आयोजित की जाएंगी।

कावेरी जल विवाद,विभिन्न संगठनों ने किया आज बेंगलुरु बंद का आह्वान

तमिलनाडु को कावेरी जल छोड़ने के कर्नाटक सरकार के फैसले का विरोध किया जा रहा है। कर्नाटक के किसान समूहों और कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं सहित विभिन्न संगठन सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। इसके तहत आज मंगलवार 26 सितंबर को बेंगलुरु बंद का आह्वान किया है। इस बंद से शहर में सामान्य जनजीवन बाधित होने की आशंका है। बता दें ऐप-आधारित ऑटो-रिक्शा और कैब का प्रतिनिधित्व करने वाले चालक संघ ही नहीं रेस्तरां संघों ने भी बंद को अपना समर्थन की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री मोदी के सलाहकार अमित खरे को मिला एक्सटेंशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमित खरे का कार्यकाल आगे बढ़ा दिया गया है। विस्तार दिया गया है। झारखंड कैडर के 1985 बैच के आईएएस अमित खरे का कार्यकाल अगले माह अक्टूबर में खत्म होने वाला था। बता दें इससे पहले पीके सिन्हा और अमरजीत सिन्हा पीएम के सलाहाकार के तौर पर अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर सके थे। दोनों को बीच में ही अपना पद छोड़ना पड़ा था। वहीं अमित खरे कार्यप्रणाली से खुश होकर सरकार उन्हें एक्सटेंशन दे रही है। बता दें खरे ने नई शिक्षा नीति 2020 के साथ आईटीरुल्‍स-2021 के नियमों को तैयार करने में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने आईएएस अधिकारी के रुप में अपने 36 साल के करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों को संभाला है।

भारत मंडपमं में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट आज

G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट आज मंगलवार 26 सितंबर को भारत मंडपम में आयोजित किया जा रहा है। यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में देश भर की यूनिवर्सिटी से लाखों छात्र एक-दूसरे से कनेक्ट होंगे। इस दौरान आईआईएम, आईआईटी, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी शामिल होंगे।बता दें प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों अपने रेडियो प्रसारण मन की बात कार्यक्रम में भी इसका जिक्र किया।इसके बाद पीएम ने लिंकडिन वेबसाइट में एक पोस्ट लिखी है। जिसमें स्टूडेंट्स से 26 सितंबर को होने वाले इस प्रोग्राम में हिस्सा लेने की अपील की है

Exit mobile version